22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICSE Time Table 2022:आईसीएसई बोर्ड ने कुछ परीक्षाओं की तारीख में किए बदलाव,यहां देखें रिवाइज्ड टाइम टेबल

ICSE Time Table 2022: इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) ने टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं की कुछ तारीखों में बदलाव किए हैं. स्टूडेंट्स रिवाइज्ड टाइम-टेबल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.

ICSE Time Table 2022: इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) ने ICSE (10वीं)- ISC (12वीं) टर्म 2 परीक्षा की कुछ तारीखों में बदलाव किए हैं. 10वीं गणित (Math) और भूगोल (Geography) की परीक्षा जो पहले 3 और 5 मई को आयोजित की जानी थी, अब 2 और 4 मई को आयोजित की जाएगी. बता दें कि CISCE ने पहले 3 मार्च को ICSE, ISC सेमेस्टर 2 परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की थी. अब रिवाइज्ड शेड्यूल (ICSE revised Time Table 2022) आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर फिर से उपलब्ध कराया है.

डेढ़ घंटे होगी परीक्षा की अवधि

आईसीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा और आईएससी कक्षा 12वीं की परीक्षा एक घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. बता दें कि 10वीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से यानी पहली शिफ्ट में और कक्षा 12वीं की दोपहर 2 बजे से यानी दूसरी शिफ्ट में होंगी.

क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए मिलेगा अतिरिक्त समय

CISCE ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं टर्म 2 टाइम टेबल जारी करने के साथ ही यह भी बताया है कि टाइम टेबल पर बताए गए समय के अलावा क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया जाएगा. CISCE की ओर से कहा गया है कि “अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखते हुए टाइम टेबल तैयार किया गया है.” CISCE इस एकेडमिक सेशन के लिए टर्म टू की परीक्षा आयोजित कर रहा है. ICSE कक्षा 10वीं और ISC कक्षा 12वीं के टर्म 1 परीक्षा के नतीजे 7 फरवरी को घोषित किए जा चुके हैं.

रिवाइज्ड शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें

ऑफलाइन होंगी सभी परीक्षाएं

बता दें कि टर्म टू की सभी परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी, जो कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगी. कई स्टेट बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है. परीक्षा अप्रैल के आखिरी महीने में शुरू होने वाली है ऐसे में स्टूडेंट्स एग्जाम की तारीख के हिसाब से अपनी तैयारी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel