22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IGNOU BEd Entrance Exam 2022: इग्नू बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऐसे करें आवेदन, 17 अप्रैल तक करें आवेदन

IGNOU B.Ed. 2022: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने बीएड जनवरी 2022 सेशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं

IGNOU B.Ed. 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू 17 अप्रैल, 2022 को बी.एड प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगा. उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

IGNOU BEd Entrance Exam 2022: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक साइट edservices.ignou.ac.in/entrancebed/ पर जाएं.
अब अपने को पंजीकृत करें बटन पर क्लिक करें.
अगली विंडो पर, नाम, जन्म तिथि, लिंग, ईमेल, मोबाइल नंबर, उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड डालें.
सबमिट पर क्लिक करें.
उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ फिर से लॉगिन करें.
आवश्यक डिटेल दर्ज करें.
निर्धारित प्रारूप में फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

IGNOU B.Ed. 2022: ऑनलाइन मोड से ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को भुगतान के ऑनलाइन मोड (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग) के माध्यम से 1000 रुपये की नॉन रिफंडेबल फीस जमा करना आवश्यक है. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि फॉर्म भरने से पहले उनके पास हाल ही में स्कैन की गई तस्वीर (100 केबी से कम) और उनके स्कैन किए गए हस्ताक्षर (50 केबी से कम) जेपीजी / पीडीएफ प्रारूप में तैयार हो.

IGNOU B.Ed. 2022: योग्यता

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री / विज्ञान / सामाजिक विज्ञान / वाणिज्य / मानवता में न्यूनतम 50% अंक के साथ होनी चाहिए.
55% अंकों के साथ विज्ञान और गणित में विशेषज्ञता के साथ इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में स्नातक या उसके समकक्ष कोई अन्य योग्यता. उम्मीदवार पात्रता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते है.

इग्नू क्या है

इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की स्थापना 1985 में एक संसदीय काननू के अंतर्गत हुई थी. ओपन और दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में इग्नू अपनी एक अलग ही पहचान रखता है. इग्नू ने स्थापना से देश में उच्च शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. यूनेस्को के अनुसार यह देश का सबसे बड़ा दूरस्थ विश्वविद्यालय है.

इग्नू अपने मुख्यालय एवं क्षेत्रीय केंद्रों में 420 संकाय सदस्यों और उच्च शिक्षा के पारस्परिक संस्थानों, पेशेवर संगठनों एवं उद्योग क्षेत्र के करीब 36 हजार परामर्शदाताओं की मदद से करीब 490 सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री एवं डॉक्टोरल कार्यक्रम संचालित करता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel