25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JEE Main Exam 2021: जेईई मेन 2021 के तीसरे चरण के रजिस्ट्रेशन की आज अंतिम तिथि, ऐसे करें आवेदन

JEE Main Exam 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 8 जुलाई, 2021 को जेईई मेन परीक्षा 2021, तीसरे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी भी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 8 जुलाई रात 11.50 बजे तक है.

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 8 जुलाई, 2021 को जेईई मेन परीक्षा 2021, तीसरे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी भी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 8 जुलाई रात 11.50 बजे तक है.

जेईई मुख्य के चौथे चरण के लिए उम्मीदवार 9-12 जुलाई तक पंजीकरण कर सकते हैं. छात्रों की सुविधा को देखते हुए उन्हें परीक्षा केंद्र (JEE Exam Center) बदलने का विकल्प दिया जाएगा.

नोटिस के अनुसार, परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड के विवरण की घोषणा एजेंसी द्वारा बाद में की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने पहले अप्रैल / मई सत्र के लिए आवेदन किया है, वे 6 जुलाई से 8 जुलाई, 2021 की अवधि के दौरान (स्थगित) अप्रैल सत्र और 9 से 12 जुलाई, 2021 की अवधि के दौरान (स्थगित) मई सत्र अपने विवरण (सत्र, श्रेणी, विषय, आदि) को संशोधित कर सकते हैं.

पुराने शेड्यूल के अनुसार, JEE मेंस की परीक्षा की तारीख ऐसे तय की गई थी-

  • जेईई परीक्षा 2021 फरवरी सत्र की परीक्षा – 23,24,25, 26 फरवरी 2021

  • जेईई परीक्षा 2021 मार्च सत्र की परीक्षा- 15,16,17, 18 मार्च 2021

  • जेईई परीक्षा 2021 अप्रैल सत्र की परीक्षा – 27,28,29, 30 अप्रैल 2021

  • जेईई परीक्षा 2021 मई सत्र की परीक्षा – 24,25,26 27, 28 मई 2021. इसमें जेईई मेन 2021 के फरवरी और मार्च में परीक्षा आयोजित किए गए थे लेकिन अप्रैल और मई की परीक्षाएं कोविड-19 की वजह से रोक दी गई थी.

JEE Main 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर दिख रहे ‘JEE Main 2021: New Registration and Registration’ लिंक पर क्लिक करें.

  • अब खुल रहे नए पेज पर खुद को रजिस्टर्ड करके यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं.

  • अब लॉगइन आईडी से लॉगइन करके आवेदन फॉर्म को पूरा करें.

  • आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट ले लें.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel