22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JSSC CGL Exam 2024 Dates: झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा की डेट्स फिर से आगे बढ़ी, जानें कब होगी परीक्षा

JSSC CGL Exam 2024: झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा की डेट्स में एक बार फिर से बदलाव किया गया है. आइए देखें एक्जाम का शेड्यूल

JSSC CGL Exam 2024 Dates: झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा कि डेट्स एक बार फिर से आगे बढ़ा दी गई है. पहले ये परीक्षा अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में ली जाने वाली थी. अब जेएसएससी ने नया एक्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा की नई डेट्स के बारे में घोषणा कि गई है. आइए जानें कब ली जाएगी झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा

JSSC CGL Revised Exam Dates 2024: सचिवालय सहायक परीक्षा डेट्स में फिर से बदलाव

JSSC CGL Exam 2024: जेएसएससी सीजीएल में पूछे जा सकते हैं झारखंड के जिलों से जुड़े ये प्रश्न, जानें इसके उत्तर

JPSC Vacancy: झारखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली इन पदों के लिए नियुक्ति, इतनी मिलेगी सैलरी

झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा ?

जेएसएससी द्वारा जारी नए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा अब सितंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में किया जा सकता है और इसके रिजल्ट कि घोषणा अक्टूबर 2024 के अंतिम सप्ताह में होगा.

झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा के किन पदों पर होगी बहाली

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी- 863
कनीय सचिवालय सहायक- 335
श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी- 182
प्लानिंग असिस्टेंट – 05
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी- 195
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 252
अंचल निरीक्षक- 185
बैकलॉग पद
कनीय सचिवालय सहायक 08

झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा का एक्जाम पैटर्न क्या है ?

परीक्षा एक चरण में होगी. यह तीन शिफ्टों में ली जाएगी. प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे होगी. ओएमआर शीट पर मुख्य परीक्षा होगी. इसमें वस्तुनिष्ट और बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.
हर प्रश्न के सही उत्तर पर तीन अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत होने पर एक अंक काटा जाएगा.

पेपर-1
भाषा ज्ञान – कुल प्रश्न – 120
परीक्षा अवधि – 2 घंटा
हिन्दी भाषा ज्ञान – 60 प्रश्न
अंग्रेजी भाषा ज्ञान – 60 प्रश्न

पेपर-2
चिन्हित जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा,
कुल प्रश्न – 100 , 2 घंटे

पेपर-3
सामान्य ज्ञान, कुल प्रश्न 150 , परीक्षा अवधि – 2 घंटा
इसमें कम से कम 30 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel