22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योग में बनाएं बेहतरीन करियर, योग की पढ़ाई के लिए प्रमुख संस्थानों की देखें लिस्ट

मौजूदा दौर में योग एक बेहतरीन करियर विकल्प के तौर पर स्थापित है. योग की उत्पत्ति प्राचीन भारत में दार्शनिक और आध्यात्मिक अभ्यास के रूप में हुई और आज दुनिया भर में लोगों ने स्वस्थ रहने के लिए इस प्राकृतिक तरीके को अपना लिया है...

योग एक व्यायाम, अनुशासन और विज्ञान है, जो मन, शरीर और आत्मा में सामंजस्य स्थापित करने में मदद करता है. एक योग प्रशिक्षक न केवल विभिन्न योग आसन और सांस लेने की तकनीक (प्राणायाम) सिखाता है, बल्कि शाश्वत सद्भाव तक पहुंचने में मदद करने के लिए मार्गदर्शक के रूप में भी कार्य करता है. योग फिट और स्वस्थ रहने का एक प्राकृतिक तरीका है. यह शारीरिक के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी मदद करता है. एक बार जब आप योग अभ्यास शुरू कर देते हैं, तो आप इसे एक पेशे के रूप में अपना सकते हैं. यह एक बेहतरीन करियर विकल्प है. योग शिक्षक, योग इन्फ्लुएंसर, योग इंस्ट्रक्टर आज के दौर के लोकप्रिय करियर हैं. आप किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से योग का प्रशिक्षण हासिल कर इस करियर में दाखिल हो सकते हैं.

योग की पढ़ाई करानेवाले प्रमुख संस्थान
मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग, दिल्ली. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ योगिक साइंस एंड रिसर्च, भुवनेश्वर, उड़ीसा. देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड. गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड. भारतीय विद्या भवन, दिल्ली. अय्यंगार योग सेंटर, पुणे. बिहार स्कूल ऑफ योग, मुंगेर. स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु.  

कर सकते हैं ये कोर्स
बारहवीं के बाद योग में बीएससी अथवा शॉर्ट टर्म डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. योग में बीएससी के बाद योग के एमएससी कोर्स कर करियर को मजबूती प्रदान करने का विकल्प है. योग में करियर शुरू करने के लिए योग में बीए करना भी अच्छा है. ग्रेजुएट अभ्यर्थी योग साइंस अथवा योग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं. 

योग में एमएससी करने का मौका
रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स साइंस एंड योग ने योग के मास्टर प्रोग्राम में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है.

कोर्स : योग में एमएससी प्रोग्राम (यह दो वर्षीय फुल टाइम कोर्स है).

योग्यता : योग में एमएससी के लिए मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से योग में फुल टाइम, रेगुलर मोड में बीए/ बीएससी अथवा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई, 2023 के आधार पर 25 वर्ष होनी चाहिए.

प्रवेश : एंट्रेंस टेस्ट एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.

कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.

अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2023.

विवरण देखें : https://sy.rkmvu.ac.in/adm-msc-yoga/

योग थेरेपी एवं स्ट्रेस मैनेजमेंट में करें पीजीडी
संस्थान : 
राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरुपति.

कोर्स : योग थेरेपी एंड स्ट्रेस मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम. यह दो वर्षीय पार्ट टाइम प्रोग्राम है, जिसकी कुल 40 सीटें हैं.

योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम सेकेंड क्लास में ग्रेजुएट होना चाहिए. संस्कृत को एक विषय के तौर पर पढ़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जायेगी. अभ्यर्थी की आयु 15 अगस्त, 2023 के आधार पर 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

प्रवेश : एंट्रेंस टेस्ट/ फ्लेक्सिबिलिटी टेस्ट एवं इंटरव्यू के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा.

कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.

अंतिम तिथि : 27 अगस्त, 2023.

विवरण देखें : https://nsktu.ac.in/wp-content/uploads/2023/08/Part-time-notification-for-AY-2023-24-1.pdf

Also Read: 20 अगस्त को अक्षय ऊर्जा दिवस, रिन्यूएबल एनर्जी में बनाएं संभावनाएं
Also Read: IBPS Recruitment 2023: इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तिथि 21 अगस्त, देखें परीक्षा शेड्यूल
Also Read: CTET 2023 Exam Today: आज दो पालियों में होगी परीक्षा, देखें जरूरी दिशा निर्देश

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel