21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Primary Teacher Selection को लेकर काउंसेलिंग एक अगस्त को, 22 से आवेदन, सात अगस्त को होगा अंतिम चयन सूची का प्रकाशन

Primary Teacher Selection: झारखंड प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक की काउंसेलिंग से संबंधित रूपरेखा व शेड्यूल निर्धारित कर दी गयी है.

Primary Teacher Selection: राज्य सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक के रिक्त रह गये पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग करने का निर्देश दिया है. साथ ही काउंसेलिंग से संबंधित रूपरेखा व समय-सारणी भी निर्धारित कर दी गयी है.

इसके अनुसार, इंटरस्तरीय कोटिवार (पारा व गैर पारा) तथा स्नातक स्तरीय कोटिवार व विषयवार (पारा व गैर पारा) के अंतिम काउंसेलिंग के बाद रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 20 जून को विज्ञापन का प्रकाशन किया जायेगा. 22 जून से लेकर 27 जुलाई तक अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त किया जायेगा.

राज्य के टेक्निकल इंस्टीट्यूट से निकलेंगे आइटी एक्सपर्ट

प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी 23 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक की जायेगी. काउंसेलिंग एक अगस्त को होगी तथा सात अगस्त को अंतिम चयन सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इस संबंध में झारखंड हाइकोर्ट द्वारा अपील याचिका एवं अन्य संबद्ध व सदृष्य मामलों में पारित आदेश के आलोक में उक्त निर्देश दिया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों व जिला शिक्षा अधीक्षकों (डीएसइ) को काउंसेलिंग आयोजित करने के लिए पत्र लिखा है.

इसमें कहा गया है कि विभागीय संकल्प-283/28.2.2024 की कंडिका-14 के आलोक में यह पत्र निर्गत किया जा रहा है. झारखंड प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली-2012 (यथा संशोधित) के आधार पर जिला द्वारा प्रथम विज्ञापित पद के विरुद्ध 3 जून 2019 तक की अंतिम काउंसेलिंग के अंतर्गत सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के बाद अवशेष रह गये पदों पर काउंसेलिंग कर चयन करने की कार्रवाई पूर्ण किया जाये.

निदेशक ने यह भी कहा है कि रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन में पूर्व में काउंसेलिंग के आधार पर कोटिवार/भाषावार (पारा व गैर पारा) सबसे न्यूनतम प्राप्तांक का स्पष्ट उल्लेख किया जाना आवश्यक है. किसी भी परिस्थिति में उक्त प्राप्तांक से कम प्राप्तांक वाले अभ्यर्थी का चयन नहीं किया जाये. निदेशक श्री सिंह ने निर्धारित समयावधि में काउंसेलिंग का कार्य संपादित करने का निर्देश दिया है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel