24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri 2021 : सहायक प्रोफेसर बनने के लिए अब जरूरी है ये, जानें नया नियम

Assistant Professor Job/Sarkari Naukri 2021 : यदि आपने पीएचडी, नेट-सेट क्वालिफाई की है और नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां...मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश भर के विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर की भर्ती के लिए पीएचडी और यूजीसी नेट (Phd and NET mandatory) दोनों को अनिवार्य करने का काम किया है.

Assistant Professor Job/Sarkari Naukri 2021 : यदि आपने पीएचडी, नेट-सेट क्वालिफाई की है और नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां…मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश भर के विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर की भर्ती के लिए पीएचडी और यूजीसी नेट (Phd and NET mandatory) दोनों को अनिवार्य करने का काम किया है.

आगामी सत्र 2021-22 से यह नियम लागू कर दिया जाएगा. यहां चर्चा कर दें कि इससे पहले सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए यूजीसी नेट पास होना या फिर पीएचडी की डिग्री होना अनिवार्य थी.

जानें कब बना था नियम : यदि आपको याद हो तो शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने 2018 में ही इस नियम को बनाने का काम किया था. लेकिन इसके बाद से इसे लागू नहीं किया गया था. अब इस वर्ष इसको लागू करने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. अब पीएचडी की डिग्री पूरी किए बिना नियुक्ति प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी यानी ये जरूरी होगा.

Also Read: BPSC APO Main Exam 2021: बीपीएससी ने जारी किया सहायक अभियोजक का एक्जाम शेड्यूल, यहां करें चेक

अभी तक क्या था नियम : अभी तक के नियम की बात करें तो जो अभ्यर्थी पीएचडी कर लेता था, उसे नेट पास करना जरूरी नहीं होता था. वहीं दूसरी ओर, जो अभ्यर्थी नेट पास कर लेते थे वे बिना पीएचडी के भी सहायक प्रोफेसर की बनने में सक्षम होते थे. लेकिन अब पीएचडी और यूजीसी नेट दोनों को जरूरी कर दिया गया है.

चयन के दौरान क्या था फायदा: सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति की बात करें तो इस दौरान नेट की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को 5 से 10 अंकों का वेटेज देने का काम किया जाता था. जबकि पीएचडी अभ्यर्थियों को 30 अंकों का लाभ होता था. ऐसे में नेट अभ्यर्थी मेरिट में पिछड़ जाते थे. इसी को देखते हुए पीएचडी और नेट दोनों को जरूरी करने का काम किया गया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel