30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MES Recruitment 2021: ड्राफ्ट्समैन और सुपरवाइजर पद के लिए निकली बंपर नियुक्ति, एक लाख से अधिक मिलेगी सैलरी

MES Recruitment 2021: सैन्य अभियंता सेवा (एमईएस) ने ड्राफ्ट्समैन और पर्यवेक्षक की भर्ती के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार MES की आधिकारिक वेबसाइट https://mes.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल आधी रात से बढ़ाकर 17 मई कर दी गई है.

सैन्य अभियंता सेवा (एमईएस) ने ड्राफ्ट्समैन और पर्यवेक्षक की भर्ती के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार MES की आधिकारिक वेबसाइट https://mes.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल आधी रात से बढ़ाकर 17 मई कर दी गई है.

572 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें से 458 रिक्तियां पर्यवेक्षक के लिए हैं, और 114 ड्राफ्ट्समैन के लिए हैं. लिखित परीक्षा की अस्थायी तिथि 20 जून है.

MES Recruitment 2021: पदों का विवरण

  • ड्राफ्टमैन- 52 सीटें

  • सामान्य वर्ग- 21

  • एससी- 08, एसटी-04

  • ओबीसी- 14

  • इडब्लूएस- 05

  • सुपरवाइजर- 450

  • सामान्य वर्ग- 183

  • एससी- 69

  • एसटी-33

  • ओबीसी-120

  • इडब्लूएस-45

MES Recruitment 2021: आवश्यक योग्यता

ड्राफ्टमैन- आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में तीन साल का डिप्लोमा. ऑटो कॉड, जेरॉक्स ऑपरेशन, प्रिंटिंग एवं लिमिनेशन मशीन पर काम का अनुभव वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी.

सुपरवाइजर- इकोनॉमिक्स या कॉमर्स या स्टैट/बिजनेस स्टडीज या पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री और एक साल कार्य का अनुभव

MES Recruitment 2021: आयु सीमा

आयु सीमा- अभ्यर्थी की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

MES Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. 2 घंटे की लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें जनरल इंटेलिजेंस, एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस एंड जनरल इंग्लिश, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, स्पेशलाइज्ड टॉपिक से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे. सामान्य व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए पासिंग मार्क्स 50 फीसदी और ओबीसी, एसटी, एसटी के लिए 40 फीसदी तय किए गए हैं.

आवेदन शुल्क : आवेदन शुल्क के रूप में अभ्यर्थियों को मात्र 100 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. महिला और आरक्षित वर्ग (SC/ ST/ PWD/ ESM ) के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं लगेगा. अभ्यर्थी आवेदन शर्तों की विस्तृत सूचना के लिए एमईएस की वेबसाइट https://mes.gov.in/ पर जा सकते हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel