23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UGC Notice: यूजीसी ने चीन में एडमिशन लेने के इच्छुक भारतीय छात्रों को नोटिस जारी कर दी ये सलाह, जानें

UGC Notice: UGC की नोटिस के अनुसार कहा गया है कि चीन में एडमिशन लेने के इच्छुक किसी भी संभावित छात्र को यह पता होना चाहिए कि चीनी सरकार ने COVID के मद्देनजर सख्त यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं और नवंबर 2020 से सभी वीजा निलंबित कर दिए हैं.

UGC Notice: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने चीन के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. इसमें यूजीसी की ओर से कहा गया है कि चीन में कोरोना महामारी विकराल रूप लेने लगी है. वहां कई तरह की पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं ऐसे में चीन के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को पड़ोसी देश द्वारा लागू कोविड संबंधित यात्रा पाबंदियों से अपडेट रहना जरूरी है. इसके अलावा यूजीसी ने कहा है कि बढ़ते कोरोना मामलों के कारण कई छात्र अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए वहां नहीं लौट सके हैं. यूजीसी ने यह भी बताया है कि पाबंदियों में कोई ढील नहीं दी गई है और चीनी प्राधिकारियों ने बताया है कि पाठ्यक्रमों की पढ़ाई ऑनलाइन होगी.

यूजीसी ने एक सार्वजनिक नोटिस (UGC Public Notice) के जरिए कहा है कि नियमों के अनुसार, यूजीसी और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) पूर्व अनुमति के बिना केवल ऑनलाइन माध्यम से किए गए ऐसे डिग्री पाठ्यक्रमों (Online Degree Course) को मान्यता नहीं देती है. ऐसे में चीन में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों को सोच समझ कर प्रवेश लेने की जरूरत है.


Also Read: डिजिटल यूनिवर्सिटी की शुरुआत अगस्त से होने की संभावना,ऑनलाइन कोर्स के जरिए घर बैठे डिग्री ले सकेंगे छात्र
यूजीसी नोटिस में क्या है जान लें

यूजीसी ने कहा है, ”इस संदर्भ में किसी भी संभावित छात्र को यह जानकारी होनी चाहिए कि चीन सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर सख्त यात्रा पाबंदियां लागू कर रखी है और नवंबर 2020 से सभी वीजा निलंबित कर दिए हैं. बड़ी संख्या में भारतीय छात्र इन पाबंदियों के कारण अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए चीन नहीं लौट पाए हैं.” उल्लेखनीय है कि यह नोटिस ऐसे वक्त जारी किया गया है, जब इससे पहले कुछ चीनी विश्वविद्यालयों (Chinese Universities) की ओर से मौजूदा और आगामी एकेडमिक ईयर के लिए विभिन्न डिग्री कोर्सों में एडमिशन के लिए नोटिस जारी किए गए हैं. जबकि UGC की नोटिस के अनुसार कहा गया है कि चीन में एडमिशन लेने के इच्छुक किसी भी संभावित छात्र को यह पता होना चाहिए कि चीनी सरकार ने COVID के मद्देनजर सख्त यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं और नवंबर 2020 से सभी वीजा निलंबित कर दिए हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel