ASO Salary: सरकारी नौकरी करने वाले लाखों कर्मचारियों के लिए इन दिनों सबसे बड़ी चर्चा का विषय है – 8वां वेतन आयोग. खासकर लेवल-6 (ग्रेड पे 4200) के तहत आने वाले कर्मचारियों, जैसे कि असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), को इस आयोग से बड़ी उम्मीदें हैं.
वर्तमान में लेवल-6 कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 35,400 रुपये प्रतिमाह है. लेकिन अब जब सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग की संभावनाएं प्रबल होती दिख रही हैं, तो ये सवाल जोर पकड़ रहा है – आखिर सैलरी कितनी बढ़ेगी?
क्या होता है फिटमेंट फैक्टर?
हर वेतन आयोग में एक नया फिटमेंट फैक्टर तय किया जाता है, जिसके आधार पर पुराने वेतन को नए स्ट्रक्चर में बदला जाता है. 7वें वेतन आयोग में यह फैक्टर 2.57 था. सूत्रों के मुताबिक, 8वें वेतन आयोग में यह लगभग 1.92 रहने की संभावना है.
अगर किसी कर्मचारी की वर्तमान बेसिक सैलरी 35,400 रुपए है और इसे 1.92 से गुणा किया जाए, तो नई बेसिक सैलरी करीब 67,968 रुपए हो सकती है. यानी बेसिक वेतन में ही लगभग दोगुना इजाफा संभव है.
भत्तों में भी मिलेगा फायदा
सिर्फ बेसिक ही नहीं, भत्तों में भी जोरदार बढ़ोतरी होगी.
- HRA (हाउस रेंट अलाउंस): महानगरों में यह बेसिक का 30% तक होता है. 68,000 की बेसिक पर HRA हो सकता है 20,400 रुपए.
- TA (यात्रा भत्ता): बड़े शहरों में 3600 रुपए प्रति माह तक मिल सकता है.
- DA (महंगाई भत्ता): लागू होते समय 0% से शुरू होकर धीरे-धीरे बढ़ता है.
कितनी होगी कुल सैलरी?
अगर नई बेसिक सैलरी 68,000 रुपए मानी जाए, तो HRA 20,400 रुपए और TA 3600 रुपए मिलाकर कुल सैलरी 92,000 रुपए तक पहुंच सकती है. कटौतियों के बाद, कर्मचारियों के हाथ में लगभग 82,000 रुपए से 85,000 रुपए तक की नेट सैलरी आने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri: JKSSB में सरकारी नौकरी का मौका! 2 सितंबर तक करें आवेदन
यह भी पढ़ें: Bihar Sarkari Naukri: TRE-4 में बहाली से पहले लागू होगी डोमिसाइल नीति, मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश