Junior Clerk Salary: सरकारी नौकरी करने वाले लाखों कर्मचारियों के लिए राहत की खबर सामने आ रही है. खासतौर पर ग्रुप-C कैटेगरी में आने वाले जूनियर क्लर्क जैसे लेवल-4 कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के लागू होने से भारी फायदा हो सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के अनुसार, अगर यह वेतन आयोग जल्द लागू होता है, तो वेतन में बड़ा उछाल संभव है. अभी फिलहाल जूनियर क्लर्क का बेसिक वेतन 25,500 रुपये प्रति माह होता है. इसके साथ ही उन्हें महंगाई भत्ता (DA), यात्रा भत्ता (TA), मकान किराया भत्ता (HRA) और अन्य सरकारी लाभ मिलते हैं, जिससे इन-हैंड सैलरी करीब 35,000 से 40,000 रुपये के बीच होती है.
क्या है फिटमेंट फैक्टर?
सरकारी वेतन में बदलाव का मुख्य आधार होता है फिटमेंट फैक्टर. 7वें वेतन आयोग में यह 2.57 था, जिससे न्यूनतम वेतन 7,000 से बढ़ाकर 18,000 कर दिया गया था. अब 8वें वेतन आयोग में 1.92, 2.08 और 2.86 तीन संभावित फैक्टर सामने आए हैं.
अगर सरकार सबसे ऊंचे 2.86 फैक्टर को मंजूरी देती है, तो न्यूनतम वेतन 18,000 से सीधे 51,480 रुपये हो सकता है. इस स्थिति में जूनियर क्लर्क की बेसिक सैलरी करीब 72,930 रुपये प्रति माह तक पहुंच सकती है.
भत्तों में भी बढ़ोतरी तय
जब बेसिक वेतन बढ़ेगा, तो उसके साथ जुड़ी सभी सुविधाएं जैसे DA, HRA, TA भी स्वाभाविक रूप से बढ़ेंगी. ऐसे में इन-हैंड सैलरी में 47,000 रुपये तक का इजाफा संभव है.
नजर सरकार के अगले कदम पर
फिलहाल सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कर्मचारी संगठनों की मांग और सार्वजनिक चर्चा को देखते हुए जल्द ही कोई बड़ा ऐलान संभव माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज
यह भी पढ़ें: Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन