AAICLAS recruitment 2025 : एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज कंपनी (एएआइसीएलएएस) ने तीन वर्ष के कांट्रेक्ट के आधार पर असिस्टेंट (सिक्योरिटी) के कुल 166 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के तहत पटना, विजयवाडा, गोवा व चेन्नई समेत अन्य जगहों पर भर्ती की जायेगी. ये बहाली तीन वर्षी फिक्स टर्म कांट्रेक्ट के आधार पर की जायेगी.
कुल पद 166
असिस्टेंट (सिक्योरिटी)
पटना 23
विजयवाड़ा 24
वडोदरा 9
पोर्ट ब्लेयर 3
गोवा 53
चेन्नई 54
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास करनेवाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक को हिंदी, इंग्लिश एवं लोकल भाषा लिखना व पढ़ना आना चाहिए.
आयु सीमा : आवेदक की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जून, 2025 के आधार पर की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : ISRO VSSC recruitment 2025 : विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में टेक्निकल असिस्टेंट समेत 83 वेकेंसी
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन योग्यता एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
मिलेगा अच्छा वेतन
चयनित उम्मीदवारों को बहाली के प्रथम वर्ष 21,500 रुपये प्रतिमाह, दूसरे वर्ष 22,000 रुपये प्रतिमाह और तीसरे वर्ष 22,500 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे.
अंतिम तिथि : 30 जून, 2025 शाम 5 बजे तक.
आवेदन शुल्क : सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://aaiclas.aero/uploads/career/AAICLAS3751749019690.pdf