26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MBBS का सपना अब नहीं होगा महंगा, जानें वो देश जहां सिर्फ 2.5 लाख में बन सकते हैं डॉक्टर

MBBS At Low Cost: कम बजट में डॉक्टर बनने का सपना अब हो सकता है सच. सिर्फ 2.5 रुपए लाख सालाना में करें विदेश से MBBS और भारत में करें प्रैक्टिस. NEET पास करना जरूरी, लेकिन IELTS की जरूरत नहीं. जानें कहां है यह सस्ता और मान्य विकल्प.

MBBS At Low Cost: अगर आप डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन भारत में मेडिकल सीट और महंगी फीस के कारण चिंता में हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. एक ऐसा देश है, जहां सिर्फ 2.5 लाख रुपये सालाना में MBBS किया जा सकता है. इतना ही नहीं, यहां से मिली डिग्री के आधार पर आप भारत में भी मेडिकल प्रैक्टिस कर सकते हैं. यह विकल्प उनके लिए सबसे बेहतर है जो सीमित बजट में क्वालिटी मेडिकल एजुकेशन पाना चाहते हैं.

MBBS की अवधि और कोर्स स्ट्रक्चर

यहां MBBS कोर्स की अवधि 6 साल होती है. पहले 5 साल में थ्योरी, प्रैक्टिकल और क्लिनिकल रोटेशन पर ध्यान दिया जाता है. इसके बाद एक साल का इंटर्नशिप होता है, जिसमें छात्रों को अस्पतालों में मरीजों के साथ काम करने का मौका मिलता है.

एडमिशन की शर्तें

  • 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जरूरी
  • 50% अंक और अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई
  • NEET क्वालिफाई करना अनिवार्य
  • आयु कम से कम 17 वर्ष
  • IELTS/TOEFL जरूरी नहीं, लेकिन अंग्रेजी समझना जरूरी

टॉप यूनिवर्सिटी

  • ताशकंद मेडिकल अकादमी
  • समरकंद स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • बुखारा स्टेट मेडिकल इंस्टीट्यूट
  • फरगाना मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ
  • नमनगन और उरगेंच स्टेट मेडिकल संस्थान

फीस और खर्च

यहां की मेडिकल यूनिवर्सिटीज की फीस लगभग 2.5 लाख रुपए से 4.5 लाख रुपए सालाना है. छह साल में कुल खर्च करीब 15 लाख से 25 लाख रुपए के बीच आता है. हॉस्टल और खाने का खर्च मिलाकर एक छात्र 12,000 रुपए से 20,000 रुपए प्रतिमाह में आराम से रह सकता है.

Also Read: Success Story: गोद में बच्चा, हाथ में किताब, मां ने यूं रचा UPSC में इतिहास

Also Read: Success Story: 12वीं में 41% मार्क्स फिर भी दो बार UPSC पास, Rank 3 लाकर रचा इतिहास, डॉक्टर से की शादी

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel