MBBS At Low Cost: अगर आप डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन भारत में मेडिकल सीट और महंगी फीस के कारण चिंता में हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. एक ऐसा देश है, जहां सिर्फ 2.5 लाख रुपये सालाना में MBBS किया जा सकता है. इतना ही नहीं, यहां से मिली डिग्री के आधार पर आप भारत में भी मेडिकल प्रैक्टिस कर सकते हैं. यह विकल्प उनके लिए सबसे बेहतर है जो सीमित बजट में क्वालिटी मेडिकल एजुकेशन पाना चाहते हैं.
MBBS की अवधि और कोर्स स्ट्रक्चर
यहां MBBS कोर्स की अवधि 6 साल होती है. पहले 5 साल में थ्योरी, प्रैक्टिकल और क्लिनिकल रोटेशन पर ध्यान दिया जाता है. इसके बाद एक साल का इंटर्नशिप होता है, जिसमें छात्रों को अस्पतालों में मरीजों के साथ काम करने का मौका मिलता है.
एडमिशन की शर्तें
- 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जरूरी
- 50% अंक और अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई
- NEET क्वालिफाई करना अनिवार्य
- आयु कम से कम 17 वर्ष
- IELTS/TOEFL जरूरी नहीं, लेकिन अंग्रेजी समझना जरूरी
टॉप यूनिवर्सिटी
- ताशकंद मेडिकल अकादमी
- समरकंद स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
- बुखारा स्टेट मेडिकल इंस्टीट्यूट
- फरगाना मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ
- नमनगन और उरगेंच स्टेट मेडिकल संस्थान
फीस और खर्च
यहां की मेडिकल यूनिवर्सिटीज की फीस लगभग 2.5 लाख रुपए से 4.5 लाख रुपए सालाना है. छह साल में कुल खर्च करीब 15 लाख से 25 लाख रुपए के बीच आता है. हॉस्टल और खाने का खर्च मिलाकर एक छात्र 12,000 रुपए से 20,000 रुपए प्रतिमाह में आराम से रह सकता है.
Also Read: Success Story: गोद में बच्चा, हाथ में किताब, मां ने यूं रचा UPSC में इतिहास