Apala Mishra Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है. लाखों छात्र हर साल इसकी तैयारी करते हैं, लेकिन सफलता कुछ ही को मिलती है. आमतौर पर छात्र महंगी कोचिंग और गाइडेंस का सहारा लेते हैं. अपाला मिश्रा (IFS Apala Mishra) ने ये साबित कर दिया कि मजबूत इरादों और सही रणनीति से बिना कोचिंग भी UPSC जैसी कठिन परीक्षा पास की जा सकती है.
Success Story of Apala Mishra: अपाला मिश्रा की कहानी
अपाला मिश्रा ने मात्र 23 साल की उम्र में UPSC सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर ली. साल 2020 में उन्होंने ये परीक्षा दी थी और ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल की. इतनी कम उम्र में टॉप 10 में जगह बनाना बहुत बड़ी बात मानी जाती है. उन्होंने अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और अनुशासन के दम पर यह मुकाम हासिल किया.
बिना कोचिंग तैयारी
अपाला मिश्रा की खास बात यह रही कि उन्होंने किसी भी कोचिंग संस्थान से पढ़ाई नहीं की. उन्होंने पूरी तैयारी खुद से की. इंटरनेट, किताबें, न्यूजपेपर और ऑनलाइन टूल्स की मदद से उन्होंने खुद का अध्ययन प्लान बनाया. वह हर दिन एक तय समय पर पढ़ाई करती थीं और अपने नोट्स खुद बनाती थीं. उन्होंने यह दिखाया कि अगर आपके पास खुद पर भरोसा है और आप मेहनत करने को तैयार हैं, तो कोचिंग की जरूरत नहीं होती.
IFS में चयन
अपाला मिश्रा को UPSC 2020 में ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल हुई थी. उनकी इस शानदार रैंक के आधार पर उन्हें इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) के लिए चुना गया. IFS भारत की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में से एक मानी जाती है, जिसमें विदेशों में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलता है.
ब्यूटी विद ब्रेन
आईएफएस अपाला मिश्रा को ब्यूटी विद ब्रेन कहना गलत नहीं होगा. उनकी खूबसूरती के काफी चर्चा हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. अपाला मिश्रा की सफलता की कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सोचते हैं कि बिना कोचिंग के UPSC पास करना मुश्किल है. उन्होंने यह साबित कर दिया कि खुद की मेहनत, समर्पण और स्मार्ट स्टडी से कोई भी बड़ी से बड़ी परीक्षा पास की जा सकती है.
अपाला आज लाखों छात्रों के लिए एक रोल मॉडल बन चुकी हैं. उन्होंने यह दिखाया कि अगर मन में ठान लिया जाए, तो कोई भी सपना दूर नहीं होता. उनकी कहानी यह सिखाती है कि सीमित संसाधनों में भी असाधारण सफलता पाई जा सकती है.
Shubhanshu Shukla: ये हैं भारत के टॉप-10 अंतरिक्ष यात्री, जानिए शुभांशु शुक्ला किस नंबर पर हैं?