Apple COO Salary: मोबाइल और टेक्नोलॉजी की दुनिया में Apple का नाम दुनिया भर में सबसे आगे है. अब इसी टेक कंपनी के साथ एक भारतीय नाम भी जुड़ गया है – सबीह खान. Apple ने उन्हें अपना नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है. खास बात यह है कि सबीह का नाता भारत के उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर से है.
सबीह खान 1995 से Apple से जुड़े हुए हैं और पिछले करीब 30 सालों से कंपनी की सफलता में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. कंपनी के सप्लाई चेन, प्रोडक्शन और ऑपरेशंस को उन्होंने इतने बेहतरीन ढंग से संभाला है कि CEO टिम कुक खुद उनकी तारीफ करते हैं. अब उन्हें आधिकारिक रूप से COO बना दिया गया है.
शिक्षा और करियर की शुरुआत
सबीह खान ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई भारत में ही की थी. इसके बाद वे अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने न्यू ऑरलियन्स स्थित तुलाने यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. फिर वहीं से एमबीए भी किया. भारत के एक छोटे शहर से निकलकर अमेरिका के कॉर्पोरेट वर्ल्ड में शीर्ष पद पर पहुंचना किसी प्रेरणा से कम नहीं है.
कितनी होगी कमाई?
Apple की तरफ से उनकी सैलरी को लेकर अब तक कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले COO जेफ विलियम्स को बेस सैलरी के तौर पर 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये) मिलते थे, और बोनस व अन्य लाभ मिलाकर यह राशि 23 मिलियन डॉलर (लगभग 191 करोड़ रुपये) तक पहुंचती थी. उम्मीद की जा रही है कि सबीह खान की सैलरी भी लगभग इतनी ही हो सकती है.
Also Read: परीक्षा में Top कैसे करें? ChatGPT ने दिया मजेदार जवाब, इन स्मार्ट Tips से छुएं सफलता का शिखर
Also Read: DU ADMISSION CSAS 2025: डीयू में 2.65 लाख से अधिक छात्रों ने किया आवेदन, अब करना होगा ये काम