25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best Btech College: बीटेक के लिए बेस्ट हैं यूपी के 5 कॉलेज, सिर्फ JEE MAIN स्कोर से एडमिशन

Best Btech College: उत्तर प्रदेश अब इंजीनियरिंग शिक्षा का हब बन चुका है. ऐसे में अगर आप भी उत्तर प्रदेश में बेस्ट इंजीनियरिंग काॅलेज की तलाश में हैं तो इस लेख में हम आपको बताएंगे 5 ऐसे बेस्ट Btech काॅलेज के बारे में जहां JEE Main स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है.

Best Btech College: उत्तर प्रदेश इंजीनियरिंग शिक्षा का एक बड़ा केंद्र बन चुका है. यहां के कई कॉलेज न सिर्फ राज्य स्तर पर, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं. बीटेक करने के इच्छुक छात्रों के लिए यूपी में कई विकल्प हैं, लेकिन हम यहां यूपी के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों की बात कर रहे हैं, जहां सिर्फ JEE Main के स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है.

IIT (BHU) वाराणसी

उत्तर प्रदेश का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIT (BHU) वाराणसी है. यह कॉलेज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में शामिल है और इसका इतिहास 100 साल से भी ज्यादा पुराना है. यहां कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, केमिकल समेत कई ब्रांच में बीटेक कराया जाता है. एडमिशन सिर्फ JEE Advanced के जरिए होता है, लेकिन JEE Main में अच्छा स्कोर करने के बाद ही एडवांस के लिए क्वालिफाई किया जा सकता है.

Motilal Nehru National Institute of Technology (MNNIT), प्रयागराज

MNNIT प्रयागराज यूपी का सबसे टॉप NIT है. यहां बीटेक में कंप्यूटर साइंस, आईटी, सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल समेत कई शाखाएं उपलब्ध हैं. एडमिशन JEE Main के स्कोर के आधार पर जोसा काउंसलिंग के जरिए होता है. इस संस्थान की प्लेसमेंट रिपोर्ट भी बेहतरीन मानी जाती है.

Harcourt Butler Technical University (HBTU), कानपुर

कानपुर स्थित HBTU राज्य का एक प्रमुख सरकारी तकनीकी विश्वविद्यालय है. यह कॉलेज खासतौर पर केमिकल, ऑयल टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर साइंस के लिए मशहूर है. यहां एडमिशन JEE Main के स्कोर के आधार पर यूपीएसईई काउंसलिंग के जरिए होता है.

Indian Institute of Information Technology (IIIT), इलाहाबाद

IIIT इलाहाबाद आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स में स्पेशलाइज्ड कॉलेज है और देश के टॉप IIITs में शामिल है. यहां बीटेक में कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की पढ़ाई कराई जाती है. एडमिशन JEE Main रैंक के आधार पर जोसा काउंसलिंग से होता है.

AKTU (Dr. APJ Abdul Kalam Technical University), लखनऊ के टॉप अफिलिएटेड कॉलेज

AKTU लखनऊ उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा तकनीकी विश्वविद्यालय है, जिसके तहत कई टॉप प्राइवेट और सरकारी कॉलेज आते हैं. यहां बीटेक में एडमिशन JEE Main स्कोर के आधार पर राज्य स्तरीय काउंसलिंग के जरिए मिलता है. इसके टॉप कॉलेजों में IET लखनऊ और KNIT सुल्तानपुर प्रमुख हैं.

Also Read: UPSC Topper Controversy: मॉडल लुक वाली यूपीएससी टॉपर पूरवा चौधरी विवादों में घिरी, OBC सर्टिफिकेट पर मचा बवाल

Also Read: UPSC Topper 2025: यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पर उठा सवाल, पूर्व सीनियर IPS ने अटेम्प्ट पर घेरा

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel