22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BTech हुआ पुराना… साइंस से 12वीं के बाद करें ये 5 कोर्स, मिलेगी लाखों की जॉब

Best Course after 12th: लगभग सभी बोर्ड की तरफ से कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को करियर बनाने को लेकर कई सवाल मन में होते हैं. 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास होने वाले छात्र ज्यादातर बीटेक में एडमिशन लेते हैं. अगर जॉब मार्केट को करीब से देखा जाए तो बीटेक की डिमांड अब कम होने लगी है.

Best Course after 12th: आज के समय में हर छात्र का सपना होता है अच्छी पढ़ाई के बाद एक बढ़िया नौकरी पाना. पहले इंजीनियरिंग यानी BTech को ही करियर का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता था, लेकिन अब समय बदल गया है. तकनीक और नई इंडस्ट्रीज के आने से कुछ ऐसे कोर्स सामने आए हैं जो न सिर्फ दिलचस्प हैं, बल्कि उनमें जॉब की भी भरपूर संभावनाएं हैं.

खासकर साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए अब कई बेहतरीन ऑप्शन हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 कोर्स जिनकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है और जो दिला सकते हैं लाखों का पैकेज. ये कोर्स कई टॉप कॉलेज और इंस्टीट्यूट में उपलब्ध हैं.

Best Course after 12th डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)

आज के डिजिटल युग में डेटा ही सबसे बड़ी ताकत है. डेटा साइंटिस्ट और AI एक्सपर्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है. यह कोर्स कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, मशीन लर्निंग और स्टैटिस्टिक्स से जुड़ा होता है. शुरुआती सैलरी ही 8–12 लाख रुपये सालाना तक हो सकती है.

बायोटेक्नोलॉजी

अगर आपको जीव विज्ञान में रुचि है तो बायोटेक्नोलॉजी एक बेहतरीन विकल्प है. इस क्षेत्र में रिसर्च से लेकर दवा कंपनियों और फार्मा इंडस्ट्री तक नौकरियों की भरमार है. बायोटेक्नोलॉजिस्ट को शुरुआती स्तर पर भी अच्छी सैलरी मिलती है.

साइबर सिक्योरिटी

इंटरनेट के जमाने में डिजिटल सुरक्षा बहुत जरूरी हो गई है. साइबर सिक्योरिटी कोर्स करने के बाद आप सरकारी और निजी संस्थानों में साइबर एक्सपर्ट की नौकरी पा सकते हैं. यह कोर्स तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

एनवायरनमेंटल साइंस

जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संकट के दौर में पर्यावरण विज्ञान (Environmental Science) की मांग काफी बढ़ी है. सरकार और प्राइवेट कंपनियों में इस क्षेत्र के जानकारों की आवश्यकता है. बता दें कि ये कोर्स के लिए शॉर्ट टर्म मोड में भी कर सकते हैं.

फूड टेक्नोलॉजी

खाद्य उद्योग में नए इनोवेशन हो रहे हैं. फूड टेक्नोलॉजी कोर्स करने के बाद आप क्वालिटी कंट्रोल, रिसर्च और डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं. फूड टेक्नोलॉजी कोर्स को करने के बाद फूड इंडस्ट्री में लाखों की सैलरी पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस में इन पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, सैलरी 1 लाख से अधिक

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel