22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC : बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की संभावित नयी तिथि की घोषणा, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी एकीकृत संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा की संभावित तिथि की घोषणा कर दी है और जल्द ही इसका विस्तृत विज्ञापन जारी किया जायेगा...

BPSC : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. जारी किये गये नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा संभवत: 11 नवंबर, 2024 को आयोजित की जायेगी. एक विस्तृत अधिसूचना उचित समय पर जारी की जायेगी. एक बार अधिसूचना जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अधिसूचना देख सकते हैं. अधिसूचना में रिक्तियों की संख्या, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क और भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे.

कैलेंडर के मुताबिक 30 सितंबर को होनी थी परीक्षा

आयोग के कैलेंडर के अनुसार 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को किया जाना था. लेकिन इसका विज्ञापन ही अभी तक जारी नहीं हुआ है. विज्ञापन जारी होने के बाद करीब एक महीने तक आवेदनक मौका मिलेगा. इसके बाद प्राप्त आवेदनों के आधार पर परीक्षा केंद्रों का चयन करना होगा. बिहार लोक सेवा आयोग को अगस्त तक विभिन्न विभागों से 250 पदों के लिए रिक्तियां प्राप्त हुई हैं. अभी कई विभागों से अधियाचन आना बाकी है. आयोग जब सभी विभागों से रिक्तियों की जानकारी हासिल कर लेगा, उसके बाद भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करेगा. बीपएससी की ओर से जारी शॉर्ट नोटिस देखें – https://www.bpsc.bih.nic.in/Notices/NB-2024-09-02-02.pdf

अब 11 नवंबर है परीक्षा की संभावित तिथि

बिहार लोक सेवा आयोग के मुताबिक अभी 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर, 2024 को संभावित है. इस संबंध में विस्तृत विज्ञापन शीघ्र प्रकाशित किया जायेगा. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बीपीएससी की एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 800 से अधिक पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जायेगा.

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel