BSSC recruitment : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार, पटना के अंतर्गत लेबोरेटरी असिस्टेंट के 143 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 143
लेबोरेटरी असिस्टेंट
अनारक्षित 56
अनुसूचित जाति 22
अनुसूचित जनजाति 1
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 27
पिछड़ा वर्ग 18
पिछडे वर्ग की महिलाएं 5
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 14
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास करनेवाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए जारी की गयी अधिसूचना देखें.
इसे भी पढ़ें : Union Bank recruitment 2025 : यूनियन बैंक ने मांगे असिस्टेंट मैनेजर के 500 पदों पर आवेदन
आयु सीमा
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग (पुरुष) के 37 वर्ष एवं महिलाओं के लिए 40 वर्ष तय है. इन पदों पर किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को दिया जायेगा. आरक्षण का लाभ केवल दावा करने पर ही मिलेगा. अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी के तहत आवेदन करना होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन बिहार एसएससी द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा, मानसिक क्षमता जांच के आधार पर किया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा सामान्य अध्ययन (35 प्रश्न), विज्ञान (75 प्रश्न) पर आधारित होगी. इसके अलावा मात्रात्मक योग्यता/ मानसिक क्षमता जांच से संबंधित 40 प्रश्न पूछे जायेंगे.
निर्धारित वेतन
चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर-4 के तहत 5200 से 20,200 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन आयोग की वेबसाइट www.bssc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे.
अंतिम तिथि : 16 जून, 2025.
आवेदन शुल्क : सामान्य श्रेणी के तहत आवेदकों को 540 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
विवरण देखें : https://bssc.bihar.gov.in/Advertisement/ADVT_0425.pdf