21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस देश में नौकरी छूटने पर भी मिलती है सैलरी, जानिए कैसे चलता है सिस्टम

Salary Without Job: दुनिया के एक देश में अगर किसी की नौकरी चली जाए तो सरकार उसे हर महीने सैलरी का 62% तक बेरोजगारी भत्ता देती है — वो भी पूरे दो साल तक. जानिए इस अनोखी योजना के नियम, फायदे और इसकी खासियत.

Salary Without Job: क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपकी नौकरी चली जाए तो बिना आमदनी के महीने कैसे काटेंगे? भारत जैसे देशों में यह चिंता आम है, लेकिन दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जो अपने नागरिकों को ऐसी मुश्किल घड़ी में अकेला नहीं छोड़ते. नॉर्वे एक ऐसा ही देश है, जहां की सरकार न सिर्फ नौकरी जाने पर आर्थिक मदद देती है, बल्कि तब तक साथ देती है जब तक व्यक्ति को नई नौकरी नहीं मिल जाती. यहां का बेरोजगारी भत्ता सिस्टम दुनिया के सबसे प्रभावशाली और मानवीय सामाजिक सुरक्षा मॉडल्स में से एक माना जाता है. यह व्यवस्था लोगों को मानसिक तनाव से बचाकर आत्मनिर्भर बनने में मदद करती है.

नौकरी गई लेकिन आमदनी जारी रहती है

nav.no की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, नॉर्वे में सरकार ‘Unemployment Benefits’ यानी बेरोजगारी भत्ता देती है. अगर किसी की नौकरी चली जाती है, तो सरकार उसे हर महीने पैसे देती है. यह पैसा तब तक मिलता है, जब तक नई नौकरी नहीं मिलती या फिर तय समय पूरा नहीं हो जाता.

कितनी मिलती है सैलरी?

बेरोजगारी भत्ता पिछली सैलरी के आधार पर तय होता है. आमतौर पर व्यक्ति को उसकी पिछली कमाई का लगभग 62.4% हिस्सा हर महीने मिलता है. उदाहरण के तौर पर, अगर कोई पहले 1 लाख रुपये कमा रहा था, तो बेरोजगारी में उसे करीब 62 हजार रुपये मिल सकते हैं.

किन्हें मिलता है यह लाभ?

इस योजना का फायदा उठाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें होती हैं:

  • व्यक्ति ने पिछले 12 महीनों में एक तय न्यूनतम आमदनी कमाई हो
  • उसने नौकरी खुद छोड़कर नहीं दी हो (इस्तीफा नहीं दिया हो)
  • वह नई नौकरी की लगातार तलाश कर रहा हो

कब तक मिलता है लाभ?

नॉर्वे सरकार यह लाभ अधिकतम दो साल तक देती है. लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि व्यक्ति ने नौकरी में रहते हुए कितनी इनकम की थी. साथ ही, लाभ पाने वाले को समय-समय पर यह साबित करना होता है कि वह सच में नई नौकरी खोज रहा है.

क्यों खास है नॉर्वे का सिस्टम?

नॉर्वे को दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में गिना जाता है. इसका एक बड़ा कारण है वहां की मजबूत सोशल सिक्योरिटी व्यवस्था. चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य या बेरोजगारी—सरकार हर मोर्चे पर नागरिकों के साथ खड़ी रहती है. यही कारण है कि वहां लोग बिना तनाव के जीवन जीते हैं.

Also Read: ना IAS, ना IPS! इस संस्था की नौकरी में है असली रुतबा और मोटी कमाई

Also Read: Best MBBS College: कम फीस, बेहतरीन प्लेसमेंट! MBBS के लिए बेस्ट माना जा रहा झारखंड का ये सरकारी कॉलेज

Also Read: Pilot Salary: हेलिकॉप्टर और प्लेन पायलट में किसकी कमाई ज्यादा? जानें चौंकाने वाला सच

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel