24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए बंद होने वाली है आवेदन विंडो, जल्द से जल्द कर लें अप्लाई

NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 मार्च को रात 11:50 बजे समाप्त हो जाएगी. एजेंसी ने छात्रों को सलाह दी है कि अंतिम क्षण की परेशानियों से बचने के लिए वे जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा करें.

NEET UG 2025 Registration Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 मार्च 2025 को रात 11:50 बजे समाप्त हो जाएगी. ऐसे में अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो देरी न करें और तुरंत आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना फॉर्म भरें.

लास्ट मिनट आवेदन से बचें

हाल ही में NTA ने NEET UG 2025 से संबंधित एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है, जिसमें छात्रों को यह सलाह दी गई है कि वे अंतिम समय तक प्रतीक्षा न करें और जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. अंतिम समय में सर्वर पर अधिक लोड बढ़ने या तकनीकी दिक्कतों की संभावना बनी रहती है, जिससे रजिस्ट्रेशन करने में समस्या आ सकती है और आप चूंक भी सकते हैं.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

NEET UG 2025 के लिए कैसे करें आवेदन ?

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – neet.nta.nic.in
  2. अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो ‘New Registration’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी डिटेल्स भरें.
  4. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें – ऑनलाइन मोड (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI) के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करें.
  6. आवेदन फॉर्म सबमिट करें .

परीक्षा की तिथि और अन्य महत्वपूर्ण डेट्स

  • नीट यूजी 2025 परीक्षा तिथि: 5 मई 2025
  • परीक्षा का मोड: पेन-पेपर आधारित (ऑफलाइन)
  • परीक्षा केंद्र: पूरे भारत और विदेशों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर
  • योग्यता: 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (PCB) के साथ न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक: neet.nta.nic.in

Also Read: PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन शुरू, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel