23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Teacher Bharti 2025: आ गई शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई डेट, 10000 से ज्यादा पदों के लिए इस दिन होगा एग्जाम

Teacher Bharti 2025: मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की तरफ से शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई है. बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से कुल 10000 से ज्यादा खाली पदों पर भर्तियां होने वाली है.

Teacher Bharti 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की तरफ से शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई है. बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से कुल 10000 से ज्यादा खाली पदों पर भर्तियां होने वाली है. इस भर्ती परीक्षा की तारीख का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था. बता दें कि इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल महीने में ही होगा.

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती के लिए निकली इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 20 फरवरी 2025 तक का समय मिला था. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से 10 मार्च को शुरू हुई थी जिसमें 17 मार्च तक आवेदन करना था. परीक्षा की नई तारीख अब घोषित हो गई है.

Teacher Bharti 2025 in MP: मध्य प्रदेश में टीचर भर्ती परीक्षा की तारीख

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 10,758 खाली पदों पर भर्तियां होनी है. इसमें मिडिल स्कूल टीचर के लिए 7929 पदों पर भर्तियां होंगी. वहीं, मिडिल स्कूल टीचर स्पोर्ट्स के लिए 338 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके अलावा प्राइमरी टीचर स्पोर्ट्स में कुल 1377 पदों पर भर्तियां होंगी.

MPESB Teacher Admit Card ऐसे करें डाउनलोड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates पर क्लिक करें.
  • अब Exam Date Change – Middle School Teacher and Primary School Teacher Selection Test – 2024 के लिंक पर जाएं.
  • यहां Download Hall Ticket के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें.

मध्य प्रदेश टीचर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा से ठीक पहले एडमिट कार्ड जारी होगा. एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों के नाम के अलावा माता पिता का नाम, एग्जाम सेंटर का पता, एग्जाम सेंटर का नाम, परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय दिया होगा. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर के साथ-साथ फोटो और सिग्नेचर होगा. इन डिटेल्स को चेक करने के बाद ही एडमिट कार्ड लेकर एग्जाम सेंटर पर जाएं.

यह भी पढ़ें- Top 50 JSSC CGL GK Questions in Hindi 2025: जेएसएससी सीजीएल के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न-उत्तर

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel