School Closed: राजस्थान में मानसून इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश लेकर आया है. भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, पाली और सिरोही समेत कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. नदियों के उफान पर आने से चंबल, कालीसिंध और बनास नदियों पर बने कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं.
भीलवाड़ा के बिजोलिया में सड़कों पर नाव चलती देखी गई. सिरोही में 35 बच्चों से भरी स्कूल बस नदी की पुलिया पर फंस गई. वहीं, चित्तौड़गढ़ में एक पुल पार करते वक्त दो बाइक सवार बह गए.
स्कूलों में छुट्टी, रेड अलर्ट जारी
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने 29 जुलाई को 11 जिलों में स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है, जिनमें झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़, टोंक, भीलवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, धौलपुर, सलूंबर, बांसवाड़ा और अजमेर शामिल हैं. वहीं, जयपुर मौसम केंद्र ने अगले दो दिनों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
रिकॉर्ड बारिश और भरते बांध
कोटा के रामगंजमंडी में 242 मिमी और भीलवाड़ा के जैतुरा में 235 मिमी बारिश दर्ज की गई. राज्य में अब तक 369.79 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 88% अधिक है. इससे 226 बांध पूरी तरह भर गए हैं या ओवरफ्लो हो रहे हैं. टोंक के बीसलपुर बांध के छह गेट खोल दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने बताया सकारात्मक संकेत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसे कृषि और भूजल रिचार्ज के लिए सकारात्मक संकेत बताया है. उन्होंने “कर्मभूमि से मातृभूमि” और “वंदे गंगा जल संरक्षण” अभियानों के जरिए भूजल पुनर्भरण को राज्य की प्राथमिकता बताया.
Also Read: Success Story: केवल IAS ही नहीं, बल्कि दो बार Mount Everest फतह करने वाले भारत के पहले अधिकारी!