Pilot Salary: पायलट बनना आज भी लाखों युवाओं का सपना होता है. ऊंची उड़ान, बादलों के बीच से गुजरते हुए धरती को देखने का अनुभव जितना रोमांचक लगता है, उतना ही चुनौतीपूर्ण भी होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हेलिकॉप्टर उड़ाने वाले पायलट और हवाई जहाज उड़ाने वाले पायलट की सैलरी में कितना अंतर होता है? आइए जानते हैं पूरी डिटेल्ड जानकारी.
प्लेन पायलट की सैलरी होती है ज्यादा
कमर्शियल एयरलाइंस में काम करने वाले प्लेन पायलट की कमाई आमतौर पर हेलिकॉप्टर पायलट से ज्यादा होती है. उनकी सैलरी कई बातों पर निर्भर करती है—जैसे एयरलाइन कंपनी, अनुभव, रूट, और जहाज का टाइप. बहुत से इंटरनेशनल पायलट हर महीने 10 से 20 लाख रुपये तक कमा लेते हैं. वहीं, घरेलू उड़ानों में यह सैलरी 5 से 8 लाख रुपये तक भी हो सकती है.
हेलिकॉप्टर पायलट की भी होती है अच्छी कमाई
हेलिकॉप्टर पायलट आमतौर पर चार्टर फ्लाइट, एयर एंबुलेंस, फिल्म शूटिंग, समाचार कवरेज या सरकारी मिशनों में उड़ान भरते हैं. शुरुआती सैलरी 1 से 3 लाख रुपये प्रति माह होती है, और अनुभव बढ़ने पर यह 5 से 10 लाख रुपये तक जा सकती है. हालांकि, यह अभी भी प्लेन पायलट की औसत कमाई से कुछ कम ही रहती है.
ट्रेनिंग और जिम्मेदारियों में फर्क
प्लेन पायलट की ट्रेनिंग लंबी, खर्चीली और तकनीकी होती है. उन्हें इंटरनेशनल उड़ानों, लंबी दूरी के रूट्स और बड़े विमानों की जिम्मेदारी दी जाती है. वहीं हेलिकॉप्टर पायलट की ट्रेनिंग थोड़ी अलग होती है, और उनके मिशन आमतौर पर छोटे स्तर पर होते हैं.