High Paying Job In India: जब भी अच्छी नौकरी और मोटी सैलरी की बात होती है, तो लोगों के दिमाग में अक्सर IAS, IPS या मल्टीनेशनल कंपनियों की छवि बनती है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि भारत में एक ऐसी जगह है, जहां काम तो प्राइवेट जैसा होता है, लेकिन सुविधाएं और सैलरी सरकारी नौकरी से कहीं ज्यादा मिलती है. हम बात कर रहे हैं BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की — जो दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट संस्था मानी जाती है.
सैलरी, सम्मान और रुतबा देती है ये नौकरी
BCCI पूरी तरह से एक प्राइवेट संस्था है और इसका सरकार से कोई सीधा नियंत्रण नहीं है. फिर भी इसका बजट कई राज्यों की सरकारों से ज्यादा होता है. यही कारण है कि यहां काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी और लाइफस्टाइल किसी VIP से कम नहीं होती.
सिर्फ अफसर ही नहीं, स्टाफ भी कमाता है लाखों
BCCI में केवल सेक्रेटरी या प्रेसिडेंट ही नहीं, बल्कि मीडिया, मार्केटिंग, इवेंट, अकाउंट्स और लीगल डिपार्टमेंट में काम करने वाले अधिकारी भी हर महीने लाखों रुपये की सैलरी पाते हैं. अगर आप किसी अहम पद पर हैं, तो आपकी सालाना कमाई 50 लाख से 2 करोड़ रुपये तक हो सकती है.
फाइव स्टार सुविधा और सेलिब्रिटी ट्रीटमेंट
BCCI में काम करने वाले कर्मचारियों को बिजनेस क्लास में सफर, पांच सितारा होटलों में रहना, क्रिकेट टूर्नामेंट में VIP ट्रीटमेंट, और सेलेब्रिटीज से मिलना जैसी सुविधाएं मिलती हैं. यह नौकरी सिर्फ कमाई नहीं, बल्कि नाम और पहचान भी देती है.
Also Read: Pilot Salary: हेलिकॉप्टर और प्लेन पायलट में किसकी कमाई ज्यादा? जानें चौंकाने वाला सच