23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IBPS PO Salary 2025: आईबीपीएस पीओ बनने के बाद इतनी होगी सैलरी, साथ मिलेंगे ये शानदार भत्ते!

IBPS PO Salary 2025: आईबीपीएस पीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इस नौकरी में आकर्षक वेतन और कई भत्ते मिलते हैं. बेसिक सैलरी 48,480 से शुरू होकर बढ़ती रहती है. उम्मीदवारों को देश भर के पब्लिक सेक्टर बैंकों में पोस्टिंग मिलती है. कैरियर ग्रोथ के भी बेहतरीन अवसर उपलब्ध हैं.

IBPS PO Salary 2025 in Hindi: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने साल 2025 के लिए प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT) की भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. इस बार कुल 5,208 के लिए भर्ती की जाएगी. IBPS PO की नौकरी में देश भर के पब्लिक सेक्टर बैंकों में नियुक्ति होती है, साथ ही नौकरी की सुरक्षा और अच्छी सैलरी मिलती है. इस नौकरी का सबसे बड़ा फायदा है आकर्षक वेतन पैकेज और कई तरह के भत्ते. 

भत्ते और फायदे

IBPS PO को HRA मिलता है, जो शहर के अनुसार बदलता है. मेट्रो शहरों में यह 9%, अर्ध-शहरी इलाकों में 8%, और ग्रामीण इलाकों में 7% होता है. महंगाई के अनुसार DA हर तीन महीने अपडेट होता है और यह बेसिक पे का 23% से 39% तक हो सकता है. इसके अलावा, हर महीने 600 की लर्निंग अलाउंसेंस और उसका DA भी दिया जाता है. इस नौकरी में मेडिकल कवर, यात्रा भत्ता, समाचार-पत्र और मोबाइल बिल की रिइंबर्समेंट जैसे कई अन्य फायदे भी मिलते हैं. नियोक्ता की ओर से NPS में भी योगदान किया जाता है. 

पढ़ें: RAW New Chief: RAW को मिला नया ‘खुफिया माहिर’! ऑपरेशनों के एक्सपर्ट, MBA और MA की डिग्रीधारी

IBPS PO Salary 2025 in Hindi: नौकरी मिलने के बाद कैरियर में क्या क्या बन सकते हैं?

IBPS PO के पद पर नौकरी करने वाले अधिकारियों को कैरियर में बढ़ने के अच्छे मौके मिलते हैं.  वे समय-समय पर आंतरिक परीक्षाएं देकर या प्रदर्शन के आधार पर असिस्टेंट मैनेजर, ब्रांच मैनेजर, सीनियर मैनेजर, चीफ मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर और यहां तक कि एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर या मैनेजिंग डायरेक्टर तक पदोन्नति पा सकते हैं. इस तरह यह नौकरी न सिर्फ वेतन में अच्छी है, बल्कि भविष्य के लिहाज से भी मजबूत विकल्प है. 

यह भी पढ़ें: Success Story: ‘जो जीवन की धूल चाट कर बड़ा हुआ है…’ उस बिहारी लाल ने JEE में रैंक 84वीं लाकर रच दिया इतिहास

IBPS PO को कितनी मिलेगी सैलरी

IBPS PO का बेसिक वेतन 48,480 से शुरू होता है.  इसके बाद वेतन में समय-समय पर बढ़ोतरी होती है, जो 85,920 तक पहुंच सकती है. इस वेतन में अलग-अलग भत्ते जैसे स्पेशल अलाउंसेंस, डियरनेस अलाउंसेंस (DA), लर्निंग अलाउंसेंस और हाउस रेंट अलाउंसेंस (HRA) शामिल होते हैं. 

कुल मिलाकर ग्रॉस सैलरी लगभग 90,000 तक हो सकती है. प्रोफेशनल टैक्स और नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) जैसी कटौतियों के बाद नेट इन-हैंड सैलरी करीब 76,500 होती है. 

इसलिए, IBPS PO की नौकरी युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें स्थिरता, सम्मान और अच्छा वेतन मिलता है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel