IGIMS: राजधानी पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए चल रही प्रक्रिया को झटका लगा है. संस्थान के सात विभागों में प्रस्तावित इंटरव्यू को अचानक रद्द कर दिया गया, जिससे गुरुवार को इंटरव्यू देने पहुंचे दर्जनों डॉक्टर अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
किन विभागों में इंटरव्यू टले?
रद्द किए गए विभागों में शामिल हैं:
- ब्लड बैंक
- हिमेटोलॉजी
- इमरजेंसी एंड ट्रॉमा सेंटर (लैब मेडिसिन)
- पीएमआर (फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन)
- गायनी ऑन्कोलॉजी
- मेडिकल ऑन्कोलॉजी
- गैस्ट्रो सर्जरी
इन विभागों में 31 जुलाई से एक सप्ताह तक इंटरव्यू आयोजित होने थे, लेकिन प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया गया.
नियमों में बदलाव बना कारण
IGIMS के उपनिदेशक डॉ. विभूति प्रसन्न सिन्हा ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने हाल ही में नियमों में संशोधन किया है. अब कुछ ऐसे विभागों के डिग्रीधारियों को भी इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति दी गई है, जिन्हें पहले पात्र नहीं माना जाता था.
यह नया गजट अधिसूचना इंटरव्यू प्रक्रिया के बीच में ही जारी हुई, जिससे नियुक्ति प्रक्रिया में कानूनी पेच फंस गया है.
कानूनी सलाह के बाद फिर तय होगी तिथि
अब यह तय करना बाकी है कि इंटरव्यू पुराने नियमों के तहत लिए जाएं या नए गजट के अनुसार. इस पूरे मामले को कानूनी राय के लिए राज्य के महाधिवक्ता (Advocate General) को भेजा गया है. उनकी सलाह आने के बाद नई तिथि घोषित की जाएगी.इस अचानक हुए बदलाव से दूर-दराज से आए डॉक्टर अभ्यर्थी हताश दिखे और उन्होंने प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग की.
Also Read: Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज
Also Read: Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन