24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Army Internship: भारतीय सेना के साथ इंटर्नशिप का मौका, ये लोग कर सकते हैं अप्लाई

Indian Army Internship: अगर आप भारतीय सेना के साथ काम करने का सपना देखते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. इंडियन आर्मी ने इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 शुरू किया है. टेक्नोलॉजी, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और मास मीडिया जैसे क्षेत्रों के थर्ड ईयर, फाइनल ईयर और पीजी स्टूडेंट्स इसमें अप्लाई कर सकते हैं.

Indian Army Internship in Hindi: अगर आप भारतीय सेना के साथ काम करने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. इंडियन आर्मी ने 2025 के लिए अपना इंटर्नशिप प्रोग्राम (IAIP) लॉन्च कर दिया है. इस प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलेगा. इस इंटर्नशिप में स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी, मीडिया और पॉलिसी जैसे क्षेत्रों में काम करने का सीधा अनुभव (हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस) मिलेगा. साथ ही भविष्य में भारतीय सेना और अन्य बड़े संगठनों में करियर बनाने का रास्ता भी खुलेगा.

इतने दिन का रहेगा ड्यूरेशन (Indian Army Internship in Hindi)

यह इंटर्नशिप 75 दिनों की होगी. 16 मई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक चलेगी. पहले 60 दिन दिल्ली कैंट में फील्ड ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद 15 दिन वर्चुअल मोड में वर्कशॉप्स कराई जाएंगी. इसमें आधुनिक तकनीक और रियल-टाइम प्रोजेक्ट्स पर भी काम करने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें- UGC New Rules: यूजीसी ने यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए जारी किए नए नियम, NEP से ऐसा रहेगा क्रेडिट सिस्टम

इंडियन आर्मी इंटर्नशिप 2025: जरूरी तारीखें और योग्यता

इंडियन आर्मी की इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन 25 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुका है. इच्छुक उम्मीदवार 8 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. 9 और 10 मई 2025 को शॉर्टलिस्टिंग और कंफर्मेशन की प्रक्रिया पूरी होगी. इंटर्नशिप की शुरुआत 16 मई 2025 से होगी और यह 30 जुलाई 2025 तक चलेगी. इस प्रोग्राम के लिए थर्ड ईयर और फाइनल ईयर के अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स और पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. खासतौर पर वे छात्र जो टेक्नोलॉजी, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, मास मीडिया या कम्युनिकेशन जैसे फील्ड से पढ़ाई कर रहे हैं.

इंडियन आर्मी इंटर्नशिप 2025: कैसे होगा चयन? (Indian Army Internship)

इस इंटर्नशिप में छात्रों को तीन बड़े क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलेगा. इंटर्नशिप के लिए सिलेक्शन दो स्टेप्स में होगा. पहले स्टेप में एप्लिकेशन की जांच होगी, जिसमें देखा जाएगा कि स्टूडेंट का अनुभव और पढ़ाई किस हद तक चुने गए फील्ड से मेल खाती है. दूसरे स्टेप में ऑनलाइन इंटरव्यू (Google Meet के जरिए) लिया जाएगा, जिसमें उनकी स्किल, रुचि और मोटिवेशन को परखा जाएगा. फाइनल सिलेक्शन लिस्ट 9 और 10 मई 2025 को जारी होगी.

भारतीय सेना इंटर्नशिप कार्यक्रम 2025 आवेदन डायरेक्ट लिंक

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel