27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ISI में प्रवेश हासिल कर स्टेटिस्टिक्स में बनाएं करियर

Career options in Statistics: सांख्यिकी की पढ़ाई के लिए इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टिट्यूट को सर्वोच्च संस्थान दिया गया है. इसका मुख्य कार्यालय कोलकाता में है. इस संस्थान की अन्य शाखाएं दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई में है.

Career options in Statistics: स्टेटिस्टिक्स व मैथमेटिक्स की पढ़ाई करनेवाले छात्रों का सपना होता है इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टीट्यूट में प्रवेश हासिल करना. यह स्टेटिस्टिक्स की पढ़ाई करानेवाला देश का एक प्रमुख संस्थान है और बैचलर, मास्टर कोर्स एवं पीजी डिप्लोमा करने का मौका देता है. आईएसआई ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यहां प्रवेश पाने का अर्थ है, एक मजबूत करियर की नींव रखना. जानें कौन से हैं कोर्स, क्या है जरूरी योग्यता और कैसे मिलेगा प्रवेश…

बारहवीं के बाद स्टेटिस्टिक्स व मैथमेटिक्स व स्टेटिस्टिकल डाटा साइंस जैसे विषयों के साथ भविष्य बनाना चाहते हैं, तो भारतीय सांख्यिकी संस्थान यानी इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टीट्यूट (आईएसआई) में प्रवेश हासिल कर अपने लिए एक मजबूत आधार तैयार कर सकते हैं. प्रसिद्ध वैज्ञानिक व सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस के प्रयासों से 1932 में स्थापित इस संस्थान के छात्रों एवं रिसर्च स्कॉलर ने स्टेटिस्टिक्स, मैथमेटिक्स, प्रोबेबिलिटी थ्योरी, कंप्यूटर साइंस एवं इकोनॉमिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शिक्षाविद के तौर पर देश-दुनिया में प्रसिद्धि हासिल की है. आईएसआई ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 का एडमिशन नोटिस जारी कर दिया है. आप अगर देश के इस प्रतिष्ठित संस्थान से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो समय पर आवेदन कर एंट्रेंस टेस्ट की मुकम्मल तैयारी के साथ अपने प्रवेश को सुनिश्चित कर सकते हैं.

कोर्स, जिनमें ले सकते हैं प्रवेश

इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टीट्यूट का मुख्यालय कोलकाता में स्थित है और बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नई एवं तेजपुर में इसके सेंटर एवं झारखंड के गिरिडीह में इस संस्थान की एक ब्रांच स्थित है. इस संस्थान से आप बैचलर, मास्टर एवं पीजी डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. यह रिसर्च प्रोग्राम में भी प्रवेश का मौका देता है.

SSC ने मांगे एसआई के बंपर पदों के लिए आवेदन

बैचलर कोर्स : यह संस्थान तीन वर्षीय बैचलर ऑफ स्टेटिस्टिक्स (बी स्टेट) (ऑनर्स), बैचलर ऑफ मैथमेटिक्स (बी मैथ्स) (ऑनर्स) एवं चार वर्षीय बैचलर ऑफ स्टेटिस्टिकल डाटा साइंस (बी एसडीएस) (ऑनर्स) कोर्स संचालित करता है.

मास्टर कोर्स : दो वर्षीय मास्टर कोर्स कई विषयों में उपलब्ध है. मास्टर ऑफ स्टेटिस्टिक्स (एम स्टेट), मास्टर ऑफ मैथमेटिक्स (एम मैथ्स), क्वान्टिटेटिव इकोनॉमिक्स/ क्वालिटी मैनेजमेंट साइंस/ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस में मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी), कंप्यूटर साइंस/ क्रिप्टोलॉजी एंड सिक्योरिटी/ क्वालिटी, रिलायबिलिटी एंड ऑपरेशंस रिसर्च में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक) कोर्स उपलब्ध है.

पीजी डिप्लोमा कोर्स : यहां से स्टेटिस्टिकल मेथड एंड ऐनालिटिक्स/ एग्रीकल्चरल एवं रूरल मैनेजमेंट/ अप्लाइड स्टेटिस्टिक्स में एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (पीजीडी) कोर्स करने का भी विकल्प है.

कोर्स अनुसार जरूरी योग्यता

मैथमेटिक्स एवं इंग्लिश विषयों के साथ बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास करनेवाले अभ्यर्थी बी स्टेट, बी मैथ्स एवं बी एसडीएस (ऑनर्स) में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. मास्टर ऑफ स्टेटिस्टिक्स, मास्टर ऑफ मैथमेटिक्स, क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स, क्वालिटी मैनेजमेंट साइंस, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस में एमएससी के लिए किसी भी विषय में तीन या चार वर्षीय बैचलर डिग्री होनी चाहिए. वहीं एमटेक के लिए किसी भी विषय में बीई/बीटेक डिग्री या समकक्ष योग्यता एवं 12वीं में मैथमेटिक्स विषय आवश्यक है. क्वालिटी, रिलायबिलिटी एंड ऑपरेशन रिसर्च में एमटेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए फिजिक्स एवं केमिस्ट्री के साथ स्टेटिस्टिक्स में मास्टर डिग्री या स्टेटिस्टिक्स के साथ मैथमेटिक्स में मास्टर डिग्री और यूजी व पीजी लेवल पर फिजिक्स एवं केमिस्ट्री या बीई/ बीटेक होना चाहिए. पीजीडी के लिए किसी भी विषय में बैचलर डिग्री, जिसमें मैथमेटिक्स/ स्टेटिस्टिक्स एक विषय के तौर पर शामिल हो, आवश्यक है. कोर्स के अनुसार योग्यता की विस्तृत जानकारी इंस्टीट्यूट की वेबसाइट में उपलब्ध प्रॉस्पेक्टस से प्राप्त कर सकते हैं.

एंट्रेंस से बनेगी प्रवेश की राह

आईएसआई में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को संस्थान की ओर से आयोजित लिखित परीक्षा एवं/ या इंटरव्यू देना होगा. लिखित परीक्षा यानी आईएसआई एडमिशन टेस्ट 12 मई, 2024 को होगा. बैचलर कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय और वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्नों वाले दो पेपर होंगे, जिनमें 12वीं स्तर के मैथमेटिक्स के प्रश्न पूछे जायेंगे. कोर्स के अनुसार प्रवेश परीक्षा के प्रारूप की विस्तृत जानकारी आईएसआई की वेबसाइट में उपलब्ध 2024 के प्रॉस्पेक्टस से प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन
इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 26 मार्च, 2024.
विवरण देखें : https://www.isical.ac.in/~admission/Documents/IsiAdmission2024/Admission-Notice-2024.pdf

भविष्य बनाने के मौके हैं यहां

पेशेवर स्टेटिस्टिशियन के लिए पब्लिक सेक्टर ऑर्गेनाइजेशन, कॉरपोरेट समूहों, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन और निजी कंपनियों में जॉब के मौके उपलब्ध हैं. स्टेटिस्टिक्स में ऑनर्स करने के बाद छात्र इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विसेज, इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज और सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफलता हासिल कर बतौर प्रशासनिक अधिकारी करियर बना सकते हैं. कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में अध्यापन, सांख्यिकीय अनुसंधान एवं परामर्श के लिए स्टेटिस्टिशियन नियुक्त किये जाते हैं. इसके अलावा स्टेटिस्टिशियन के लिए रिसर्च, फाइनेंशियल मार्केट, एग्रीकल्चर सेक्टर, पापुलेशन स्टडीज, इलेक्शन कैंपेन, हेल्थ केयर, मार्केटिंग एंड सेल्स, इंश्योरेंस आदि क्षेत्रों में भी अच्छी जॉब होती है. इसके अलावा बिजनेस एनालिस्ट, मैथमेटिशियन, रिस्क एनालिस्ट, कंटेंट एनालिस्ट, बायोस्टेटिस्टिशियन, इकाेनॉमिट्रिशियन आदि के तौर पर पहचान बना सकते हैं.

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel