23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian students in Iran: रूस में MBBS, तो ईरान क्यों बना भारतीय छात्रों की पसंद?

Indian students in Iran: ईरान भारतीय छात्रों के लिए विदेश में पढ़ाई का एक नया और किफायती विकल्प बन रहा है. यहां मेडिकल, इंजीनियरिंग और मानविकी कोर्स कम खर्च में उपलब्ध हैं. ईरान की यूनिवर्सिटीज में आधुनिक सुविधाएं और अनुभवी फैकल्टी हैं. भारतीय संस्कृति से समानता होने के कारण छात्र आसानी से घुलमिल जाते हैं. कम प्रतिस्पर्धा के चलते एडमिशन पाना भी आसान होता है.

Indian students in Iran in Hindi: विदेश में उच्च शिक्षा की तलाश में भारतीय छात्र अब पारंपरिक गंतव्यों जैसे अमेरिका, ब्रिटेन या रूस के अलावा ईरान की ओर भी रुख कर रहे हैं. इसकी वजह है ईरान में मिल रही उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, आधुनिक सुविधाएं और अपेक्षाकृत कम खर्च में पूरी डिग्री हासिल करने का अवसर. खासकर मेडिकल और तकनीकी क्षेत्रों में ईरान की यूनिवर्सिटीज तेजी से भारतीय छात्रों को आकर्षित कर रही हैं. 

मेडिकल और हेल्थ साइंस सबसे पसंदीदा कोर्स

ईरान की मेडिकल यूनिवर्सिटीज मिडिल ईस्ट में सबसे बेहतर मानी जाती हैं. यहां के हॉस्पिटल आधुनिक हैं और पढ़ाने वाले प्रोफेसर भी अनुभवी होते हैं. भारतीय छात्र खासकर MBBS, डेंटिस्ट्री, फार्मेसी, नर्सिंग और पब्लिक हेल्थ जैसे कोर्स चुनते हैं. 

तेहरान, शिराज और इस्फहान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज जैसे संस्थानों की पढ़ाई अच्छी मानी जाती है. यहां MBBS की कुल लागत 18 से 25 लाख रुपये तक होती है, जिसमें हॉस्टल और फीस दोनों शामिल होते हैं. 

Indian students in Iran: इंजीनियरिंग में भी मिल रहे बेहतर विकल्प

ईरान इंजीनियरिंग पढ़ाई के लिए भी एक अच्छा विकल्प बन रहा है. यहां इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस, केमिकल और रोबोटिक्स जैसे कोर्स भारतीय छात्रों को आकर्षित कर रहे हैं. शरीफ यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, अमीरकबीर यूनिवर्सिटी और तेहरान यूनिवर्सिटी इस क्षेत्र में नामी संस्थान हैं. 

पढ़ें: Bihar Best College: NIT पटना में BTech कंप्यूटर साइंस की कितनी सीटें, जानें कितने मार्क्स पर एडमिशन

ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस के लिए भी मौके

ईरान की कला और संस्कृति बहुत समृद्ध है. यहां मानविकी (Humanities) और सामाजिक विज्ञान (Social Science) जैसे विषयों में पढ़ाई के लिए भी अच्छा माहौल है. साहित्य, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान और इतिहास जैसे विषयों के छात्र यहां अच्छा सीख सकते हैं. 

अगर किसी को फारसी भाषा में दिलचस्पी है, तो ईरान एक बेहतरीन जगह है. यहां के विश्वविद्यालयों में फारसी भाषा, शास्त्रीय साहित्य और आधुनिक फारसी साहित्य पर विशेष कोर्स करवाए जाते हैं. 

ईरान को पढ़ाई के लिए क्यों चुनते हैं?

ईरान में पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा इसकी किफायती फीस है. पश्चिमी देशों की तुलना में यहां मेडिकल या इंजीनियरिंग जैसे कोर्स काफी कम खर्च में पूरे हो जाते हैं. इसके अलावा यहां की यूनिवर्सिटीज में अनुभवी प्रोफेसर, आधुनिक लैब और अच्छे हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं, जिससे छात्रों को बेहतर प्रैक्टिकल नॉलेज मिलती है. 

ईरान और भारत की संस्कृति में भी कुछ समानताएं हैं, जिससे वहां रहना भारतीय छात्रों के लिए थोड़ा आसान हो जाता है. भाषा, खानपान और सामाजिक माहौल के स्तर पर भी छात्रों को जल्दी अपनापन महसूस होता है. 

एक और खास बात ये है कि ईरान में अभी ज्यादा प्रतिस्पर्धा नहीं है. ऐसे में यहां प्रवेश पाने के मौके बाकी देशों की तुलना में अधिक होते हैं. कम खर्च, अच्छी शिक्षा और सहज वातावरण, ये सभी वजहें मिलकर ईरान को भारतीय छात्रों के लिए एक समझदारी भरा विकल्प बनाते हैं. 

पढ़ें: Highest Paid Job: Doctor या Engineer नहीं! इस पोस्ट भी पर मिलती है High Salary, जानकर डिग्रियों के साथ लगा देंगे दौड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel