25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 मई से शुरू होगी JAC 11वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थी देंगे एग्जाम, कब होगा रिजल्ट जारी?

11th Board Exam: JAC ने 11वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है, जो 20 मई से आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में राज्यभर से लगभग तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे. 789 केंद्रों में परीक्षा होगी. इस दौरान नकल रोकने को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 11वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा (JAC 11th Board Exam) की तारीखों की घोषणा कर दी है. 20 मई से 22 मई तक राज्य में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस बार 789 केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी, जिसमें करीब 3.55 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. 11 वीं की बोर्ड परीक्षा में 5 विषयों में स्टूडेंट्स से बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे. इस दौरान सभी विषय के लिए 40 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. इन प्रश्नों के उत्तर विद्यार्थियों को OMR शीट पर देना होगा. इस परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा.

13 मई से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

इस दौरान पहली पाली की परीक्षा का आयोजन सुबह 10:45 बजे से होगा, जबकि दूसरी परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से होगी. विद्यार्थी 13 मई से जैक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. विद्यार्थियों को 5 में से 4 विषयों में पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही परीक्षा के वक्त विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए मिलेगा. जैक सचिव जयंत मिश्रा ने बताया कि इस बार परीक्षा में हर विषय के लिए 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन भी होगा. यह स्कूल प्रबंधन द्वारा तय फॉर्मेट में भरकर जैक को भेजा जाएगा। इसे 23 मई से 31 मई के बीच में वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.

नकल रोकने को लेकर दिए सख्त निर्देश

वहीं, परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इसे लेकर सभी जिलों के अधिकारियों को कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों पर जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही निर्देश दिया गया है कि परीक्षा समाप्त होते ही समय से OMR शीट भेज दिया जाए. हालांकि, यह परीक्षा CBSE की तुलना में देर से हो रही है. लेकिन जैक का लक्ष्य है कि परीक्षा के परिणाम जून के तीसरे सप्ताह तक जारी कर दिए जाए.

Also Read: Ration Card : पांच दिनों के अंदर पूरा कर लें ये काम, वरना अब नहीं मिलेगा चावल, गेंहू और दाल

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel