22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: झारखंड के विश्वविद्यालयों में होगी 260 शिक्षकों की नियुक्ति

Sarkari Naukri in Jharkhand: झारखंड के विश्वविद्यालयों में जल्दी ही 260 शिक्षकों की बहाली होगी. राज्य में 150 एसोसिएट प्रोफेसर और 110 प्रोफेसर के पद रिक्त हैं.

Sarkari Naukri in Jharkhand| रांची, संजीव सिंह : झारखंड के सरकारी विश्वविद्यालय में लगभग 260 एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति होगी. इसके लिए एक बार फिर प्रक्रिया शुरू की गयी है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी विश्वविद्यालयों को जल्द से जल्द रोस्टर क्लियर करके उच्च शिक्षा निदेशालय को भेजने का निर्देश दिया है. राज्य में लगभग 150 एसोसिएट प्रोफेसर और 110 प्रोफेसर के पद रिक्त हैं. झारखंड के विश्वविद्यालयों में 2,404 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लियर कर झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) के पास नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. हालांकि, नियुक्ति प्रक्रिया रुकी हुई है.

2016 में भेजा गया था नियुक्ति का प्रस्ताव

झारखंड में एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पद पर सीधी नियुक्ति के लिए राज्य के विश्वविद्यालयों ने वर्ष 2016 में जेपीएससी को प्रस्ताव भेजा था. इनमें एसोसिएट प्रोफेसर के 162 पद और प्रोफेसर के 70 पद शामिल थे. एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया 15 जनवरी 2019 को रोक दी गयी.

2021 में अंतिम बार प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति की हुई थी अनुशंसा

प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए आयोग ने अंतिम बार एक अक्टूबर 2021 को 11 विषयों में डॉ एनके बेरा, डॉ गौरी शंकर झा, डॉ जितेंद्र शुक्ला, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ मुदिता चंद्रा, डॉ हीरानंदन प्रसाद, डॉ आशा कुमारी, डॉ रवींद्र सिंह चौधरी, डॉ अर्चना दुबे और डॉ मंजर हुसैन के नाम की अनुशंसा की थी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

3 प्रोफेसर की हुई नियुक्ति, तीनों रांची लौटे

डॉ जितेंद्र शुक्ला और डॉ हीरानंदन प्रसाद की नियुक्ति नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में और आशा कुमारी की नियुक्ति कोल्हान विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर हुई थी. तीनों शिक्षक बाद में रांची विश्वविद्यालय लौट गए. कॉमर्स, अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र विषय में उम्मीदवार ही नहीं मिले. विश्वविद्यालयों में कई शिक्षक प्रोन्नत होकर यानी प्रमोश पाकर एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद पर पहुंचे हैं.

रांची की ताजा खबरें यहां पढ़ें

रांची विवि पीजी में प्रोफेसर के 47 पद में 38 खाली हैं

रांची के सबसे बड़े रांची विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में वर्तमान में प्रोफेसर के कुल 47 पद हैं. इनमें सिर्फ 9 प्रोफेसर हैं. इनमें 7 पुरुष और 2 महिला हैं. 38 पद अब भी खाली हैं. इसी प्रकार पीजी विभागों में एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 103 पद हैं, जिनमें 52 पद पर एसोसिएट प्रोफेसर हैं. इनमें 28 पुरुष और 24 महिलाएं हैं. 51 पद अब भी खाली हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर की बात करें, तो पीजी विभागों में कुल 118 पद हैं. इनमें 99 असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. इनमें 52 पुरुष और 47 महिलाएं हैं. 19 पद खाली हैं. 18 पुरुष और 6 महिला असिस्टेंट प्रोफेसर कांट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

15 जनवरी 2025 को कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें अपने यहां का रेट

मार्च 2026 तक झारखंड को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य, इन 5 जिलों में सक्रिय हैं नक्सली

सुदेश महतो की पार्टी को लगा झटका, नीरू शांति ने आजसू से दिया इस्तीफा

उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं और कोहरे ने ढाया कहर, कनकनी बढ़ी, अभी और गिरेगा पारा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel