27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NDA Officer Salary: NDA की वर्दी के पीछे छिपी है लाखों की सैलरी! रैंक के हिसाब से कमाई जानकर रह जाएंगे दंग

NDA Officer Salary: एनडीए ऑफिसर बनने का सपना सिर्फ सम्मान ही नहीं, बल्कि शानदार सैलरी और सुविधाएं भी लाता है. जानिए ट्रेनिंग से लेकर टॉप रैंक तक कैसे बढ़ती है सैलरी और किन-किन भत्तों का मिलता है फायदा.

NDA Officer Salary: हर युवा का सपना होता है देश की वर्दी पहनकर देश की सेवा करना. नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) इसी सपने को साकार करने का रास्ता है. यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद युवाओं को भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना में अफसर बनने का मौका मिलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि NDA से पास होकर ऑफिसर बनने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? आइए जानते हैं इस शानदार करियर के आर्थिक पहलुओं के बारे में.

ट्रेनिंग के दौरान भी मिलती है सैलरी

NDA में तीन साल की ट्रेनिंग के दौरान कैडेट्स को हर महीने 56,100 रुपए स्टाइपेंड के तौर पर मिलता है. यह रकम युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाती है और उन्हें प्रोफेशनल लाइफ की तैयारी के लिए भी मदद देती है.

ऑफिसर बनने के बाद बढ़ती है सैलरी

ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जब कैडेट कमीशंड ऑफिसर बनते हैं, तो उनकी सैलरी में बड़ा उछाल आता है. एक लेफ्टिनेंट के तौर पर शुरुआत 56,100 रुपए से होती है और जैसे-जैसे रैंक बढ़ती है, वैसे-वैसे सैलरी भी बढ़ती जाती है.

रैंक वाइज सैलरी स्ट्रक्चर

  • कैप्टन: 61,300 रुपए – 1,93,900 रुपए
  • मेजर: 69,400 रुपए – 2,07,200 रुपए
  • लेफ्टिनेंट कर्नल: 1,21,200 रुपए – 2,12,400 रुपए
  • कर्नल/ब्रिगेडियर/मेजर जनरल: 1,30,600 रुपए – 2,18,200 रुपए
  • लेफ्टिनेंट जनरल: 2,24,000 रुपए (फिक्स)
  • सेना प्रमुख (COAS): 2,50,000 रुपए (फिक्स)

भत्ते और अन्य सुविधाएं

सिर्फ सैलरी ही नहीं, NDA अफसरों को हाउस रेंट, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, महंगाई भत्ता, मिलिट्री सर्विस पे जैसे कई भत्ते मिलते हैं. इसके अलावा, सरकारी आवास, मुफ्त चिकित्सा, बच्चों की पढ़ाई, राशन और रिटायरमेंट पर पेंशन जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं.

Also Read: CUET College in Bihar: बिहार की इस यूनिवर्सिटी में मिलेगा सीयूईटी स्कोर के आधार पर दाखिला

Also Read: DU Placement 2025: डीयू के प्लेसमेंट में टूटेगा रिकॉर्ड, पुराने छात्र भी ले सकते हैं हिस्सा

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel