22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG 2025: सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में MBBS की कितनी सीटें, देखें स्टेट वाइज पूरी लिस्ट

NEET UG 2025: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाली नीट यूजी परीक्षा को महज एक महीना बचा हुआ है. एनटीए की तरफ से जारी कैलेंडर के अनुसार, नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को होगा. ऐसे में एमबीबीएस के लिए प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

NEET UG 2025: टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा आयोजित की जाती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जारी जारी कैलेंडर के अनुसार नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को होगा. नीट एग्जाम के माध्यम से सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में दाखिला होता है. ऐसे में एमबीबीएस के लिए प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों की लिस्ट यहां देख सकते हैं. राज्यों के अनुसार कॉलेजों की सीटें यहां देख सकते हैं.

नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए 7 मार्च 2025 तक का समय मिला था. इस परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 9 मार्च से 11 मार्च 2025 तक फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स नीचे स्टेट वाइज सीटों की लिस्ट देख सकते हैं.

NEET UG 2025 MBBS Seats: नीट यूजी से एमबीबीएस एडमिशन

राज्य / केंद्रशासित प्रदेशसरकारी सीटेंप्राइवेट सीटेंकुल सीटें
उत्तर प्रदेश5,3756,90012,475
बिहार1,6451,3502,995
राजस्थान4,3262,0506,476
मध्य प्रदेश2,7002,5005,200
महाराष्ट्र6,0255,82111,846
उत्तराखंड8006001,400
पश्चिम बंगाल3,8261,8505,676
कर्नाटक3,8008,74512,545
केरल1,7553,1504,905
गुजरात4,2503,0007,250
हरियाणा8351,3502,185
दिल्ली1,2472501,497
तमिलनाडु5,2256,00011,225
तेलंगाना3,0156,0259,040
आंध्र प्रदेश2,4854,3006,785
ओडिशा1,3751,3502,725
पंजाब8001,0501,850
छत्तीसगढ़1,4957602,255
झारखंड730250980
असम1,4502001,650
हिमाचल प्रदेश770150920
मणिपुर375150525
त्रिपुरा125100225
मेघालय5050
सिक्किम150150
पुडुचेरी3801,2501,630
गोवा180180
अरुणाचल प्रदेश5050
मिज़ोरम100100
अंडमान और निकोबार114114
नागालैंड
चंडीगढ़150150
दादरा एवं नगर हवेली177177
जम्मू और कश्मीर1,1471,147
लद्दाख

MBBS Admission 2025: कितनी हैं कुल सीटें?

देश में मेडिकल की कुल सीटें 1,09,048हैं, जबकि NEET UG के लिए तकरीबन 23 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ऐसे में एक-एक सीट पर 19 छात्र दावा कर रहे हैं. अगर सरकारी सीटों की बात करें तो ये संख्या 1 सीट के मुकाबले दावेदारों की संख्या 37 से 38 हो जाती है, क्योंकि सरकारी सीटें 55880 ही हैं. इसके अलावा बीडीएस, पशु चिकित्सा की सीटें अलग हैं.

ये भी पढ़ें: Agniveer Rally Exam 2025: अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, छूट ना जाए मौका जल्द करें अप्लाई

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel