24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NLSIU : एनएलएसआईयू, बेंगलुरु शुरू करने जा रहा है तीन वर्षीय बीए (ऑनर्स) प्रोग्राम

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू), बेंगलुरु आनेवाले वर्ष यानी 2025 से तीन वर्षीय बीए (ऑनर्स) प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है. जानें इसके बारे में विस्तार से...

NLSIU Bengaluru : नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू), बेंगलुरु शैक्षणिक वर्ष 2025 से तीन वर्षीय बीए (ऑनर्स) प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है. एक बहुविषयक संस्थान में परिवर्तित होने की प्रक्रिया के तहत इस प्रोग्राम का पहला बैच 1 जुलाई, 2025 से शुरू होगा, जिसमें छात्रों को अपने अध्ययन को चौथे वर्ष तक बढ़ाने का विकल्प भी मिलेगा.

जानें कोर्स के बारे में 

बीए (ऑनर्स) के पहले वर्ष में बीए एलएलबी प्रोग्राम के साथ फाउंडेशनल कोर्सेज शेयर किये जायेंगे. इसके बाद छात्र इतिहास, समाजशास्त्र और मानवशास्त्र, राजनीति, या अर्थशास्त्र जैसे विषयों में मेजर-माइनर ट्रैक या डबल मेजर का विकल्प चुन सकते हैं. प्रोग्राम में भारतीय भाषाओं का अध्ययन और व्यावहारिक पाठ्यक्रम भी शामिल होंगे, जैसे एआई और मशीन लर्निंग, डिजिटल जर्नलिज्म, क्रिएटिव राइटिंग, बिजनेस कंसल्टिंग एवं पॉलिसी एडवोकेसी.    

आपके लिए है यह कोर्स

यह कोर्स उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने मान्यताप्राप्त बोर्ड से उच्च माध्यमिक शिक्षा (10+2 या समकक्ष) पूरी कर ली है. एनएलएसआईयू अपने इंटीग्रेटेड 5 इयर बीए एलएलबी (ऑनर्स) डिग्री कोर्स के लिए प्रसिद्ध है, जो कानूनी अध्ययन को इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र जैसे विषयों के साथ जोड़ती है.

इसे भी पढ़ें : Scholarship : स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25, जानें आवेदन प्रक्रिया के बारे में…

कोर्स की फीस

इस प्रोग्राम की एनुअल फीस 4,32,500 रुपये है, जिसमें ₹13,000 रुपये एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस व अन्य सुविधाओं की फीस 2,96,000 रुपये है. 1,23,500 रुपये ऑप्शनल ऑफ-कैंपस आवास शुल्क है. इसके अतिरिक्त, एनएलएसआईयू एक मास्टर प्रोग्राम भी संचालित करता है, जिसके तहत छात्रों को सार्वजनिक नीति में नीति, कानून और सामाजिक विज्ञान के अंतरसंबंधों का अध्ययन कराया जाता है.

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार इस कोर्स के लिए 10 दिसंबर, 2024 से एनएलएसआईयू की वेबसाइट पर अपनी रुचि दर्ज कर सकते हैं. आवेदन पत्र जनवरी 2025 के पहले सप्ताह से उपलब्ध होंगे.
विस्तार से जानने के लिए देखें : https://www.nls.ac.in

Prachi Khare
Prachi Khare
Sr. copy-writer. Working in print media since 15 years. like to write on education, healthcare, lifestyle, fashion and film with the ability of produce, proofread, analyze, edit content and develop quality material.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel