23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vaani Kapoor Education: होटल में काम के बाद ग्लैमरस क्वीन तक का सफर…कितनी पढ़ी हैं Raid 2 की एक्ट्रेस वाणी कपूर?

Vaani Kapoor Education: वाणी कपूर ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के माता जय कौर स्कूल से की और IGNOU से टूरिज्म में ग्रेजुएशन किया. होटल इंडस्ट्री में काम करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और फिर बॉलीवुड में एंट्री ली. आज वाणी कपूर Raid 2 जैसी फिल्मों में लीड रोल निभा रही हैं.

Vaani Kapoor Education Qualification in Hindi: वाणी कपूर बाॅलीवुड में जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. अभी वह रेड 2 (Raid 2) मूवी में एक्ट्रेस के तौर पर चर्चा में हैं. वाणी कपूर की कानी एक आम लड़की से सुपरस्टार बनने की है. उनके अंदर मेहनत, लगन और हर रोल को बखूबी निभाने का हुनर है जो उन्हें बॉलीवुड में खास बनाता है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हाॅस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से की थी लेकिन बाद में उन्होंने माॅडलिंग में हाथ आजमाया और बाॅलीवुड में अपनी पहचान बनाई. आइए जानते हैं वाणी कपूर का शिक्षा से (Vaani Kapoor Education) बाॅलीवुड तक का सफर कैसा रहा.

वाणी कपूर की शिक्षा (Vaani Kapoor Education Qualification)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाणी कपूर का जन्म 23 अगस्त 1988 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता शिव कपूर फर्नीचर के बिजनेस से जुड़े थे और मां डिम्पी कपूर एक टीचर रह चुकी हैं. वाणी ने दिल्ली के माता जय कौर स्कूल से पढ़ाई की और फिर IGNOU से टूरिज्म में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने ओबेरॉय होटल्स और ITC में इंटर्नशिप की, जिससे उनकी शुरुआत हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में हुई लेकिन किस्मत ने उन्हें मॉडलिंग की ओर मोड़ दिया. उनके लुक्स और पर्सनालिटी के कारण उन्हें एलीट मॉडल मैनेजमेंट से काम मिला. फिर 2013 में उन्होंने यशराज फिल्म्स की शुद्ध देसी रोमांस से बॉलीवुड में डेब्यू किया. 

यह भी पढ़ें- Ajay Devgn Education: Raid 2 के अमय पटनायक कितने पढ़े लिखे हैं? ‘बॉलीवुड के सिंघम’ अजय देवगन की ऐसी है एजुकेशन जर्नी

ऐसा है फिल्मी करियर (Vaani Kapoor Education Qualification)

वाणी कपूर को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. इसके बाद उन्होंने बेफिक्रे (2016), वॉर (2019), बेल बॉटम (2021) और शमशेरा (2022) जैसी फिल्मों में काम किया. वाणी अब भी कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं, जैसे खेल खेल में और रेड 2.

यह भी पढ़ें- Sanjay Dutt Education: क्लासरूम से क्लैप तक! बॉलीवुड के ‘बाबा’ का पढ़ाई से फिल्मों तक का सफर

यह भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal Salary: हैट्रिक किंग ही नहीं इनकम टैक्स ऑफिसर भी हैं युजी चहल, सरकार से मिलती है इतनी सैलरी

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel