RAW New Chief in Hindi: बचपन से ही कई लोगों की जिज्ञासा होती है कि देश की खुफिया एजेंसियां कैसे काम करती हैं और कौन इनके प्रमुख होते हैं. इसी कड़ी में, भारत की मुख्य बाहरी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख के तौर पर पराग जैन का नाम अंतिम रूप से चयनित किया गया है. वे 1 जुलाई 2025 से इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. पराग जैन मौजूदा RAW प्रमुख रवि सिन्हा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है. यह बदलाव खुफिया संचालन में नए नेतृत्व और दिशा के संकेत देता है. (Indian RAW chief 2025 in Hindi)
RAW New Chief in Hindi: यूपीएससी टॉपर रह चुके हैं पराग जैन
पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पराग जैन ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के बाद पुलिस सेवा जॉइन की थी. वे इतिहास में पोस्टग्रेजुएट हैं और पब्लिक सर्विस में MBA की डिग्री भी हासिल कर चुके हैं. यह उनकी बहुमुखी योग्यता का पहचान है, जो उन्हें खुफिया कार्यों में खास बनाती है और आज भारत के प्रमुख खुफिया विभाग के प्रमुख बनाए गए हैं.
STORY | Neighbourhood specialist, spy craft master Parag Jain appointed new RAW chief
— Press Trust of India (@PTI_News) June 28, 2025
READ: https://t.co/nZBqwvzjLS pic.twitter.com/q1LHzTTkzJ
Indian RAW chief 2025 in Hindi: ‘सुपर जासूस’ के नाम से हैं मशहूर
पराग जैन को खुफिया जगत में ‘सुपर जासूस’ के तौर पर जाना जाता है. वे ह्यूमन इंटेलिजेंस (HUMINT) और टेक्निकल इंटेलिजेंस (TECHINT) के बीच संतुलन बनाकर काम करने में माहिर हैं. इसी हुनर की बदौलत वे कई बड़े और संवेदनशील ऑपरेशन में सफल हुए हैं.
और हाल ही में उनका सबसे चर्चित ऑपरेशन ‘सिंदूर’ रहा, जिसमें पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए गए. यह ऑपरेशन मिनटों में पूरा हो गया था, लेकिन इसके पीछे सालों की रणनीति और मेहनत थी, जिसका नेतृत्व पराग जैन ने बखूबी किया. जम्मू-कश्मीर के जमीनी अनुभव ने उन्हें और भी काबिल बना दिया है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का किया है प्रतिनिधित्व
पराग जैन ने कनाडा और श्रीलंका में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्हें पहले भी केंद्र में DGP रैंक के समकक्ष पदों पर नियुक्त किया जा चुका है. वर्ष 2021 में वे पंजाब के DGP के पद पर रहे, हालांकि उस समय वे सेंट्रल डेपुटेशन पर थे. इन अनुभवों ने उनकी खुफिया नेतृत्व क्षमता को मजबूत किया है और नए पदभार के लिए चुना गया है.