Rozgar Mela 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेला में 51 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का युवा आज अपने परिश्रम और इनोवेशन से पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहा है.
Rozgar Mela 2025: नए दायित्व, देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकारी विभागों में नियुक्त युवाओं पर अब देश की आर्थिक मजबूती, आंतरिक सुरक्षा, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और श्रमिकों के जीवन में बदलाव लाने की बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि जब युवा देश निर्माण में भागीदार बनते हैं, तो राष्ट्र तेजी से तरक्की करता है.
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) at Rozgar Mela said: “Today, over 51,000 youths have received appointment letters for government jobs across various departments. This marks the beginning of your responsibilities to strengthen India’s economy, internal security, and modern… pic.twitter.com/AOHOs35sxU
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2025
रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ा रही सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार लगातार देश के युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर तैयार कर रही है. उन्होंने बताया कि हाल ही में आईएमएफ ने भी कहा है कि भारत आने वाले समय में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा.
Addressing the Rozgar Mela. Best wishes to the newly inducted appointees. https://t.co/FkLhKcJoLN
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2025
‘मेक इन इंडिया’ को मिल रहा बढ़ावा
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल के बजट में मैन्युफैक्चरिंग मिशन की घोषणा की गई है, जिसका मकसद ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देना है. इससे युवाओं को वैश्विक स्तर के उत्पाद बनाने का मौका मिलेगा और लाखों एमएसएमई व छोटे उद्यमों को भी मजबूती मिलेगी. इससे रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे.
यंग क्रिएटर्स को मिलेगा नया मंच
प्रधानमंत्री ने बताया कि जल्द ही भारत में विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स 2025) का आयोजन होगा. इसमें देश के युवा क्रिएटर्स को पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.
बेटियां हर क्षेत्र में कर रही कमाल
प्रधानमंत्री ने देश की बेटियों की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज भारत की बेटियां ब्यूरोक्रेसी से लेकर अंतरिक्ष और विज्ञान तक हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रही हैं. हाल के यूपीएससी नतीजों में भी शीर्ष दो स्थान बेटियों ने हासिल किए हैं. वहीं तीन महिलाएं शीर्ष पांच में अपना स्थान बनाया है.
ग्रामीण महिलाओं के लिए नए अवसर
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दे रही है. बैंक सखी, कृषि सखी और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लाखों महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं. आज देशभर में 90 लाख से ज्यादा स्वयं सहायता समूह काम कर रहे हैं, जिनसे 10 करोड़ से अधिक महिलाएं जुड़ी हैं. सरकार ने इनके लिए बिना गारंटी 20 लाख रुपये तक का लोन देने की व्यवस्था भी की है. (Input With PTI)
पढ़ें: UPSC Toppers From NVS: यूपीएससी में नवोदय विद्यालय का जलवा कायम, एनवीएस के 35 छात्र UPSC पास