23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: झोपड़ी से शुरू हुआ सफर, पिता फेरी लगाकर पालते थे परिवार… बेटे ने UPSC पास कर रच दिया इतिहास

Success Story: गरीबी और संघर्षों को पीछे छोड़कर किशनगंज के अनिल बोसाक ने UPSC में 45वीं रैंक हासिल कर दिखा दिया कि हौसले बुलंद हों तो मंजिल दूर नहीं. पिता फेरीवाले थे, बेटा बना IAS अफसर—यह कहानी है सपनों की जीत की.

Success Story: कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो…” इस मशहूर पंक्ति को बिहार के किशनगंज जिले के छोटे से गांव खारुदह के अनिल बोसाक ने साकार कर दिखाया है. गरीबी, संघर्ष और अभावों से जूझते हुए भी उन्होंने अपने सपनों को न केवल जिंदा रखा, बल्कि उन्हें IAS अफसर बनकर सच्चाई में बदल दिया.

अनिल के पिता संजय बोसाक गांव-गांव घूमकर कपड़े बेचते थे. परिवार की आर्थिक हालत इतनी खराब थी कि दो वक्त की रोटी भी मुश्किल से नसीब होती थी. बावजूद इसके, पिता ने बेटे की पढ़ाई के लिए कर्ज लेकर भी हार नहीं मानी, और अनिल ने भी पिता के संघर्ष को कभी व्यर्थ नहीं जाने दिया.

IAS में मिली 45वीं रैंक, गांव में छाई खुशी

यूपीएससी 2020 में अनिल ने ऑल इंडिया 45वीं रैंक हासिल की. इससे पहले 2019 में उन्हें 616वीं रैंक मिली थी, लेकिन वे संतुष्ट नहीं हुए और दोबारा परीक्षा दी. इस बार उन्होंने इतिहास रच दिया और अपने गांव का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया. नतीजे आने के बाद पूरे गांव में जश्न का माहौल बन गया.

आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई, संघर्षों से भरा सफर

अनिल बचपन से ही पढ़ाई में होनहार थे. उन्होंने 8वीं तक की शिक्षा ओरियंटल पब्लिक स्कूल, किशनगंज से और 12वीं बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल से पूरी की. साल 2014 में उनका चयन आईआईटी दिल्ली में सिविल इंजीनियरिंग के लिए हुआ. चार भाइयों में दूसरे नंबर के अनिल अपनी सफलता के दम पर आज लाखों युवाओं के प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं.

Also Read: Success Story: 12वीं में 41% मार्क्स फिर भी दो बार UPSC पास, Rank 3 लाकर रचा इतिहास, डॉक्टर से की शादी

Also Read: Success Story: शिक्षक की सोच ने बदली किस्मत, एक विला से बना 110 करोड़ का साम्राज्य

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel