27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: बिहार की बेटी ने अपने पिता की आखिरी इच्छा को जज बनकर किया पूरा, संघर्ष जानकर नम हो जाएंगी आंखें

Bihar Success Story: बिहार की होनहार बेटी ने अपने पिता के गुजर जाने के बाद मुश्किल हालातों से जूझते हुए उनका आखिरी सपना पूरा किया, उनकी सफलता की कहानी आपके लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी.

Success Story: बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली होनहार बेटी दिव्या कुमारी की कहानी हौसले, संघर्ष और आत्मविश्वास की मिसाल है. एक बेटी, जिसने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए हर मुश्किल को पार किया, जिसने जीवन के सबसे कठिन दौर में भी हार नहीं मानी, और जिसने यह साबित कर दिया कि सच्ची मेहनत और संकल्प से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. बिहार के औरंगाबाद जिले की रहने वाली दिव्या कुमारी ने पहले ही प्रयास में बीपीएससी बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर जज बनने का गौरव प्राप्त किया है. लेकिन उनकी इस सफलता के पीछे का संघर्ष दिल को झकझोर देने वाला है.

कोविड के दौरान पिता को खोया

दिव्या के पिता स्वर्गीय विजय सिंह का सपना था कि उनकी बेटी जज बने, लेकिन साल 2021 में कोविड महामारी के दौरान उनका निधन हो गया. पिता को खोने के बाद दिव्या पूरी तरह से टूट गईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. दिव्या ने खुद से वादा किया कि वह अपने पिता के सपने को हर हाल में पूरा करेंगी. इस सफर में उन्हें उनके परिवार, खासकर उनकी मां का पूरा सहयोग और प्रोत्साहन मिला. मां ने हर कठिन परिस्थिति में दिव्या को संभाला, उन्हें हिम्मत दी और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. दिव्या पांच बहनों और एक भाई के बीच पली-बढ़ी हैं. उनकी सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है. अपने कठिन संघर्ष और अदम्य इच्छाशक्ति के बल पर दिव्या ने यह साबित कर दिया कि सच्ची लगन और मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

मां का मिला सहयोग

दिव्या ने खुद से वादा किया कि वह अपने पिता के सपने को हर हाल में पूरा करेंगी. इस सफर में उन्हें उनके परिवार, खासकर उनकी मां का पूरा सहयोग और प्रोत्साहन मिला. मां ने हर कठिन परिस्थिति में दिव्या को संभाला, उन्हें हिम्मत दी और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. दिव्या पांच बहनों और एक भाई के बीच पली-बढ़ी हैं. उनकी सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है. अपने कठिन संघर्ष और अदम्य इच्छाशक्ति के बल पर दिव्या ने यह साबित कर दिया कि सच्ची लगन और मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है.

सोशल मीडिया से बनाई दूरी

दिव्या ने मीडिया से बातचीत करते हुए ये बताया था कि BPSC PCS (J) की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से कुछ दूरी बनाकर रखनी चाहिए, क्योंकि यह कई बार ध्यान भटकाने का कारण बन सकता है. प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के दौरान सिलेबस पर केंद्रित रहना आवश्यक है, क्योंकि अधिकतर प्रश्न उसी से संबंधित होते हैं. यदि आप जज बनना चाहते हैं, तो LLB की पढ़ाई के दौरान ही गंभीरता से तैयारी शुरू कर दें, क्योंकि यही पांच वर्षों की पढ़ाई आपको न्यायिक सेवा में सफल होने में सहायता करेगी.

ऐसी और प्रेरणादायी कहानियों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Success Story: बिहार के लाल का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप

Also Read: Success Story: पति के गुजरने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, 63 की उम्र में हर महीने कमा रहीं हैं 20 से 30 लाख रुपये

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel