UPSC Success Story in Hindi: UPSC की तैयारी के लिए कोचिंग जरूरी है? श्रद्धा शुक्ला की कहानी इस सवाल का जवाब नहीं में देती है. उन्होंने बिना कोचिंग, बिना लाखों खर्च किए खुद की मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर IAS का सपना पूरा किया. उनकी कहानी समर्पण और सही दिशा में प्रयास करने की है. अगर आप भी यूपीएससी क्लियर करने का सपना देख रहे हैं तो श्रद्धा की स्ट्रैटजी जरूर जाननी चाहिए. आइए जानते हैं उनकी सफलता (UPSC Success Story of Shraddha Shukla) की पूरी कहानी.
कहां से हैं श्रद्धा शुक्ला? (Success Story in Hindi)
रिपोर्ट्स और रिसर्च के मुताबिक, श्रद्धा शुक्ला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की और फिर डीबी गर्ल्स पीजी कॉलेज, रायपुर से बीएससी (स्नातक) की डिग्री ली.
यह भी पढ़ें- Success Story: मेहनत से बदली तकदीर, बगैर कोचिंग UPSC क्लियर कर किसान की बेटी बनी IAS
कब शुरू की तैयारी? (UPSC Success Story of Shraddha Shukla)
स्नातक के बाद श्रद्धा ने UPSC की तैयारी शुरू की. कई लोग इस परीक्षा की तैयारी के लिए बड़े शहरों में जाकर महंगी कोचिंग जॉइन करते हैं, लेकिन श्रद्धा ने बिना किसी कोचिंग के घर पर रहकर ही पढ़ाई की.
दो बार असफलता, फिर भी हिम्मत नहीं हारी (UPSC Success Story)
श्रद्धा ने पहला प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुईं. दूसरे प्रयास में भी सफलता नहीं मिली, हालांकि इस दौरान उन्हें डाक एवं दूरसंचार विभाग में सरकारी नौकरी जरूर मिल गई. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
तीसरे प्रयास में IAS बनीं (UPSC IAS Success Story)
श्रद्धा ने तीसरे प्रयास में पूरी तैयारी के साथ UPSC परीक्षा दी और साल 2021 में ऑल इंडिया 45वीं रैंक हासिल कर IAS बनीं. श्रद्धा के पिता सुशील आनंद शुक्ला, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रमुख हैं. पढ़ाई के दौरान जब भी श्रद्धा को किसी विषय में कठिनाई होती तो वह अपने पिता से मदद लेती थीं. उनके परिवार ने हमेशा उन्हें सकारात्मक ऊर्जा दी.
क्या सीख मिलती है इस कहानी से? (UPSC IAS Success Story in Hindi)
श्रद्धा शुक्ला की कहानी यह सिखाती है कि यदि आपके पास मजबूत इच्छाशक्ति, सही रणनीति और आत्मविश्वास है तो आप बिना कोचिंग और कम खर्च में भी UPSC जैसी कठिन परीक्षा को पास कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Success Story: DU के टाॅप काॅलेज से पढ़ाई कर UPSC में गाड़ा झंडा, IAS की जगह IPS बनने की पकड़ी राह
यह भी पढ़ें- Success Story: पिता IPS, पति IAS और खुद इंजीनियरिंग के बाद क्लियर किया UPSC, बगैर कोचिंग रचा इतिहास