22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: ‘पापा मैं बोझ नहीं’… ये कहने वाली बेटी UPSC Topper, रुला देगी इस IAS की ‘तपस्या’

UPSC Success Story in Hindi: तपस्या परिहार की मेहनत रंग लाई और उन्होंने UPSC 2017 में ऑल इंडिया रैंक 23 हासिल की. उनका चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिए हुआ और वो देशभर के लाखों युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गईं. उनका कहना है कि अगर आपका मकसद साफ है और आप लगातार मेहनत करते हैं, तो सफलता आपके कदम चूमती है.

UPSC Success Story in Hindi: भारत में हर साल लाखों छात्र UPSC की परीक्षा देते हैं, लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है जो लगन, मेहनत और आत्मविश्वास के साथ डटे रहते हैं. मध्य प्रदेश की तपस्या परिहार ने भी ऐसे ही हालातों से लड़कर यह साबित कर दिया कि अगर इरादा मजबूत हो, तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है. उन्होंने UPSC 2017 में ऑल इंडिया रैंक 23 हासिल कर IAS अधिकारी बनने का सपना साकार किया. आइए जानें UPSC Success Story of IAS Tapasya यहां विस्तार से जो आपको प्रेरित करेगी.

छोटे से गांव से लेकर IAS तक का सफर (Success Story)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तपस्या परिहार मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के एक छोटे से गांव जबेरा की रहने वाली हैं. उनके पिता एक किसान हैं और परिवार साधारण आर्थिक स्थिति से था. लेकिन उन्होंने कभी संसाधनों की कमी को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया. गांव की एक साधारण लड़की ने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक को पास करके यह बता दिया कि सफलता सिर्फ शहरों की मोहताज नहीं होती.

केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई (UPSC Success Story in Hindi)

तपस्या की शुरुआती पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से हुई. इसके बाद उन्होंने पुणे के ILS Law College से कानून की डिग्री हासिल की. यहीं से उनके मन में UPSC का सपना पनपना शुरू हुआ. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की, लेकिन पहले ही प्रयास में प्रीलिम्स क्लियर नहीं कर सकीं.

पहले प्रयास में असफलता, लेकिन नहीं मानी हार (Success Story)

पहली नाकामी ने उन्हें निराश जरूर किया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. तपस्या ने खुद को संभाला और समझा कि रास्ता लंबा है लेकिन हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. उन्होंने कोचिंग पर निर्भर रहने के बजाय खुद से पढ़ाई करने का फैसला लिया.

सेल्फ स्टडी व स्मार्ट स्ट्रैटजी से रचा इतिहास (IAS Topper Success Story)

दूसरे प्रयास में तपस्या ने पूरी रणनीति बदल दी. उन्होंने सेल्फ स्टडी पर भरोसा किया, मॉक टेस्ट्स और करंट अफेयर्स पर फोकस किया और लगातार रिवीजन करती रहीं. उन्होंने अपने समय का सही उपयोग किया और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पढ़ाई में डूबी रहीं.

रैंक 23 हासिल कर बनीं IAS अधिकारी (Success Story)

तपस्या परिहार की मेहनत रंग लाई और उन्होंने UPSC 2017 में ऑल इंडिया रैंक 23 हासिल की. उनका चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिए हुआ और वो देशभर के लाखों युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गईं. उनका कहना है कि अगर आपका मकसद साफ है और आप लगातार मेहनत करते हैं तो सफलता आपके कदम चूमती है.

यह भी पढ़ें- India Post GDS 4th Merit List 2025 OUT: इंडियन पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें PDF डाउनलोड

यह भी पढ़ें- Railway Sarkari Naukri 2025: RRB Technician के इतने पदों पर हो रही भर्ती, सैलरी 90,000 तक

यह भी पढ़ें- Success Story: कमजोर इंग्लिश का मजाक पर सफलता से जवाब…GATE, ISRO और IES के बाद UPSC Topper

यह भी पढ़ें- Neet UG Counselling 2025: Rajasthan MBBS सीटें कितनी हैं और कितनी रैंक पर मिलेगा एडमिशन?

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel