23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Today School Assembly News Headlines 12 March: स्कूल असेंबली के लिए 12 मार्च की समाचार सुर्खियां

छात्रों को सुबह देश-दुनिया, खेल, बिजनेस और टेक्नोलाॅजी आदि की खबरों के बारे में जानना जरूरी है. इसलिए इस लेख में स्कूल असेंबली के लिए 12 मार्च की समाचार सुर्खियां- Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 March) बताई जा रही हैं.

Today School Assembly News Headlines in Hindi 12 March 2025: समाचार सुर्खियां महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह देश-दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में अवगत कराती हैं. स्कूलों में प्राॅर्थना सभा में समाचारों के बारे में बताया जाना नया नहीं है और यह प्राॅर्थना सभा की मुख्य गतिविधियों में शामिल है. छात्रों को सुबह देश-दुनिया, खेल, बिजनेस और टेक्नोलाॅजी आदि की खबरों के बारे में जानना जरूरी है. इसलिए इस लेख में स्कूल असेंबली के लिए 12 मार्च की समाचार सुर्खियां- Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 March) बताई जा रही हैं.

असेंबली के लिए आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (12 March)

स्कूल असेंबली के लिए आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (12 March) इस प्रकार हैं-

  • PM Modi Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखुल से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने संगम का जल और बिहार का मखाना भेंट किया. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की.
  • Train Hijacked In Pakistan: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 180 यात्रियों से भरी ट्रेन को अगवा कर लिया गया है.
  • Bihar Assembly Election 2025 मुकेश सहनी ने दावा किया कि ताज जब होगा तभी बिहार में निषाद समाज का कल्याण होगा. गठबंधन में मेरी मदद से जब सरकार बनी तो हम डिप्टी सीएम होंगे.
  • Bank Holiday: होली के अवसर पर 13 से 15 मार्च के बीच विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. अगर आपको बैंकिंग से संबंधित कोई महत्वपूर्ण कार्य करना है, तो उसे समय रहते निपटा लें.
  • भारत ने अफगानिस्तान की स्थिति पर नजर रखी और नई दिल्ली में UNSC में तालिबान सरकार से बात की.
  • CSIR UGC NET Answer Key Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 11 मार्च 2025 को CSIR-UGC NET 2025 की आंसर-की जारी की है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे इसे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • SIM Card New Rules 2025: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने SIM कार्ड जारी करने और उपयोग से संबंधित नये नियमों की घोषणा की है. ये बदलाव Jio, Airtel, Vi (Vodafone-Idea) और BSNL सहित सभी टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों पर प्रभाव डालेंगे.
  • एक सर्वेक्षण के अनुसार, दिल्ली सबसे गंदी राजधानी है और दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 है.
  • मॉरीशस में पीएम: अपने दो दिवसीय राजकीय दौरे के दौरान पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल से मुलाकात की.
  • अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड भारत का दौरा करेंगी.
  • बिहार के आरा में एक ज्वेलरी स्टोर में लूटपाट के बाद पुलिस के साथ गोलीबारी के दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया.
  • Cipet Online Form 2025 News in Hindi: सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने 7 फरवरी 2025 को CIPET JEE 2025 के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है. CIPET JEE 2025 आवेदन पत्र का लिंक cipet.gov.in पर उपलब्ध है.
  • वाणिज्य सचिव ने संसदीय उपसमिति को सूचित किया कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने अभी तक औपचारिक रूप से नए टैरिफ लागू नहीं किए हैं.
  • ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव के अनुसार, यूरोपीय संघ के सख्त पर्यावरण नियम भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौतों में मुख्य बाधा हैं.
  • कश्मीर के गुलमर्ग में फैशन शो से आक्रोश फैला, सीएम उमर अब्दुल्ला ने जांच के आदेश दिए.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

टाॅप-5 स्कूल असेंबली समाचार (5 News Headlines for School Assembly in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं-

  1. RBI Currency: भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 100, 200 और 50 रुपये के नए नोट जारी करेगा, जिन पर गवर्नर संजय मल्होत्रा का हस्ताक्षर होगा. पुराने नोट भी चलन में बने रहेंगे और पूरी तरह वैध रहेंगे.
  2. बेंगलुरु ने महिला चालकों के लिए ई-ऑटो की शुरुआत की.
  3. वानुआतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द किया.
  4. बंतवाल नारियल तेल मिल में भीषण आग से 3 करोड़ रुपये का नुकसान.
  5. रूस ने जासूसी के आरोप में 2 ब्रिटिश राजनयिकों को निष्कासित किया.

टाॅप-10 स्कूल असेंबली समाचार (10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं-

  1. CSJMU Result OUT: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) ने हाल ही में BA, BSc, BCom, MA, MSc, MCom और अन्य कोर्सेज के परिणाम घोषित किए हैं.
  2. Bihar Police Vacancy: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, राज्य में 19,838 पदों पर कांस्टेबल और स्पेशल फोर्स में वैकेंसी निकाली गई है.
  3. BTSC Exam: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं.
  4. चैंपियंस ट्रॉफी 2025: समापन समारोह के दौरान प्रतिनिधि को शामिल न करने के लिए आईसीसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगा पीसीबी.
  5. ऑल-इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप: फॉर्म की समस्याओं और चोटों के कारण भारतीय शटलरों के सामने मुश्किल चुनौती.
  6. अमेरिकी बाजारों में सुस्ती और इंफोसिस के शेयरों की भारी बिक्री के कारण शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई.
  7. मुंबई सिटी हर महत्वपूर्ण अंक हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी.
  8. सीरिया की सरकार और पूर्वोत्तर में कुर्द नेतृत्व वाली सरकार के बीच एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
  9. रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, रूसी वायु रक्षा ने 10 स्थानों पर 337 यूक्रेनी ड्रोन नष्ट कर दिए.
  10. कनाडा के ओंटारियो प्रांत ने संयुक्त राज्य अमेरिका को बिजली निर्यात पर करों में 25% की वृद्धि की है.

यह भी पढ़ें- GK in Hindi 2025: छात्रों के लिए करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न-उत्तर

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

“सफलता आपके सामने मौजूद कार्य के प्रति साहसी समर्पण से आ सकती है.”

इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट के साथ.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel