Tribal Student Education in Hindi: छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर जैसे आदिवासी बहुल जिलों में रहने वाले युवाओं के लिए अब प्रोफेशनल डिग्री पाना आसान हो गया है. अब उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए पैसों की चिंता नहीं करनी होगी. देश की प्रमुख कंपनी एनएमडीसी (NMDC) ने दो नई योजनाएं शुरू की हैं, जिनके तहत युवाओं को नर्सिंग और मेडिकल टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स बिल्कुल मुफ्त में करने का मौका मिलेगा.
बालिका शिक्षा योजना, आदिवासी छात्राओं को मुफ्त नर्सिंग कोर्स
NMDC की पहली योजना खास तौर पर आदिवासी लड़कियों के लिए है. इस योजना के तहत बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, बीजापुर और नारायणपुर जिले की छात्राएं बीएससी नर्सिंग (4 साल) और जीएनएम (3 साल) कोर्स बिल्कुल मुफ्त में कर सकेंगी.
ये कोर्स हैदराबाद के प्रतिष्ठित नर्सिंग कॉलेजों जैसे अपोलो, यशोदा और KIMS में कराए जाएंगे. इस योजना में कुल 200 सीटें हैं, जिनमें 110 सीटें बीएससी नर्सिंग और 90 सीटें जीएनएम के लिए आरक्षित हैं.
NMDC इन छात्राओं की ट्यूशन फीस, हॉस्टल, किताबें और अन्य जरूरी खर्च खुद उठाएगी. एक छात्रा पर कुल खर्च 12 से 15 लाख रुपये तक आएगा. योजना का लाभ केवल उन्हीं लड़कियों को मिलेगा जिनके परिवार की सालाना आय 72,000 रुपये से कम है. आवेदन की आखिरी तारीख: 28 जून 2025 है.
पढ़ें: Easy Govt Exams: SSC, बैंक या रेलवे, सबसे आसान परीक्षा कौन सी? जान जाएंगे छोड़ देंगे प्राइवेट नौकरी
Tribal Student Education: मेडिकल टेक्नोलॉजी कोर्स
दूसरी योजना मेडिकल टेक्नोलॉजी प्रोग्राम है, जिसमें आदिवासी समुदाय के लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हो सकते हैं. यह कोर्स अपोलो यूनिवर्सिटी, चित्तूर के सहयोग से कराया जाएगा और इसमें बीएससी स्तर के कई स्पेशलाइज्ड कोर्स शामिल होंगे.
इस योजना में कुल 90 सीटें हैं. इनमें से 60% सीटें लड़कियों और 40% सीटें लड़कों के लिए आरक्षित की गई हैं. यह योजना विशेष रूप से बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों के युवाओं के लिए है.
कोर्स की लिस्ट
NMDC ने आदिवासी युवाओं के लिए कई प्रोफेशनल कोर्स शुरू किए हैं, जिनका उद्देश्य उन्हें शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है. इन कोर्सों में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नोलॉजी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, एनेस्थीसिया और ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन, इमेजिंग टेक्नोलॉजी, फिजिशियन असिस्टेंट और रीनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी शामिल हैं. इन कोर्सों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 तय की गई है.
पढ़ें: Google CEO Tips: छात्र गांठ बांध लें सुंदर पिचाई की 5 बातें, हर एग्जाम में होंगे टॉपर
आवेदन कैसे करें?
जो छात्र-छात्राएं इन योजनाओं के तहत आवेदन करना चाहते हैं, वे NMDC की आधिकारिक वेबसाइट www.nmdc.co.in/career पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. किसी भी तरह की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 7044599061 और ईमेल[email protected] के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है.
इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से आदिवासी युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. NMDC की यह पहल युवाओं की पढ़ाई का बोझ कम करते हुए उन्हें रोजगार के नए अवसर दिलाने में मददगार साबित होगी. यह योजनाएं आदिवासी समाज के भविष्य को एक नई दिशा देने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं.