26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UGC NET 2025 Admit Card OUT: यूजीसी नेट जून का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

UGC NET 2025 Admit Card OUT: यूजीसी नेट परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इस परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट- ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

UGC NET 2025 Admit Card OUT: यूजीसी नेट परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से यूजीसी नेट जून सेशन (UGC NET June Session Exam 2025) की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इस परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट- ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि परीक्षा 25 जून 2025 से होगी.

UGC NET 2025 Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Download Admit Card” या “UGC NET 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन पेज खुलेगा इसमें अपना एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
  • लॉगिन के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.
  • एडमिट कार्ड चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

UGC NET June 2025 Exam Admit Card Download Direct Link

UGC NET Exam 2025: इन बातों का रखें ध्यान

एडमिट कार्ड में परीक्षा तिथि, समय, परीक्षा केंद्र का पता और जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड को अच्छी तरह पढ़ें और उसमें दी गई जानकारी की पुष्टि कर लें. किसी भी गलती की स्थिति में तुरंत NTA से संपर्क करें.

UGC NET 2025 परीक्षा का आयोजन 25 जून 2025 को होगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा से कम से कम 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुँचना अनिवार्य है

UGC NET परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए किया जाता है. परीक्षा दो पेपरों में होती है – पहला पेपर टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड पर आधारित होता है जबकि दूसरा पेपर उस विषय से जुड़ा होता है जिसे उम्मीदवार ने चुना है.

Central Government Job 2025: केंद्रीय विभागों में 14582 पदों पर वैकेंसी, जल्द बंद हो रही है आवेदन प्रक्रिया

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel