UP New DGP Rajeev Krishna Education in Hindi: उत्तर प्रदेश को नया पुलिस महानिदेशक (DGP) मिल गया है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने 31 मई की शाम राजीव कृष्ण (Rajeev Krishna) को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया है. इससे पहले वे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) के चेयरमैन और डीजी इंटेलिजेंस के पद पर कार्यरत थे. राजीव कृष्ण की एजुकेशन जर्नी की काफी शानदार है. इसलिए आइए जानते हैं UP New DGP Rajeev Krishna Education के बारे में विस्तार से.
इंजीनियरिंग की डिग्री फिर IPS (UP New DGP Education)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजीव कृष्ण मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं. उनका जन्म 20 जून 1969 को हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई उत्तर प्रदेश से ही की है. इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री ली. इंजीनियर बनने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की. साल 1991 में उनका चयन भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में हो गया.
यह भी पढ़ें- CBSE New Notice 2025: सीबीएसई ने इन स्टूडेंट्स के लिए लिया बड़ा फैसला, बोर्ड का नोटिस देख लें छात्र
इतने वर्षों से कर रहे काम (UP New DGP Rajeev Krishna Education)
पिछले तीन दशकों में राजीव कृष्ण ने पुलिस विभाग में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं. वे कानून व्यवस्था, खुफिया तंत्र और प्रशासनिक कार्यों में अनुभवी माने जाते हैं. यही वजह है कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भरोसेमंद अधिकारी माना जाता है.
पत्नी भी सीनियर IRS अधिकारी (UP New DGP Rajeev Krishna Education)
पेपर लीक मामलों से निपटने के लिए जब सरकार को कोई सख्त और भरोसेमंद अफसर चाहिए था और उस समय यह जिम्मेदारी भी राजीव कृष्ण को ही दी गई. उन्होंने पुलिस भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से पूरा कराया. राजीव कृष्ण का परिवार भी सरकारी सेवा में है. उनकी पत्नी एक सीनियर IRS अधिकारी हैं और फिलहाल लखनऊ में तैनात हैं. उनके परिवार में कई अन्य सदस्य भी सरकारी पदों पर हैं.
यह भी पढ़ें- SSC June Bharti 2025: 8 बड़ी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन शुरू, पूरी लिस्ट यहां देखें