27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ITI Admission 2025: इस राज्य में आईटीआई कोर्स में एडमिशन का सुनहरा मौका, तुरंत कर लें अप्लाई

ITI Admission 2025: यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 22 जून कर दी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी अब scvtup.in/scvt2025 पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए 8वीं या 10वीं पास और न्यूनतम उम्र 14 वर्ष होना जरूरी है.

ITI Admission 2025: उत्तर प्रदेश में आईटीआई कोर्स में दाखिला लेने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश (SCVT) ने यूपी आईटीआई एडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. अब इच्छुक उम्मीदवार 22 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया SCVT की आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in/scvt2025 के माध्यम से पूरी की जा सकती है. इससे पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 जून थी, जिसे अब बढ़ाकर छात्रों को ज्यादा समय दिया गया है.

कौन कर सकता है आवेदन?

आईटीआई कोर्स के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8वीं या 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही, आवेदक की उम्र 14 साल से कम नहीं होनी चाहिए. यानी जो छात्र 31 जुलाई 2011 के बाद जन्मे हैं, वे आवेदन के पात्र नहीं होंगे.

आवेदन शुल्क कितना लगेगा?

ऑनलाइन आवेदन करते समय शुल्क भुगतान जरूरी है. बिना फीस के फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है.

  • सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क: ₹250
  • एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क: ₹150

आवेदन कैसे करें?

  1. आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in/scvt2025 पर जाएं.
  2. “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
  3. रजिस्ट्रेशन के बाद “अपूर्ण आवेदन पत्र को पूर्ण करें” लिंक से फॉर्म को पूरा भरें.
  4. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  5. भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें.

यह भी पढ़ें- Success Story: DU के टाॅप काॅलेज से पढ़ाई कर UPSC में गाड़ा झंडा, IAS की जगह IPS बनने की पकड़ी राह

यह भी पढ़ें- Success Story: मेहनत से बदली तकदीर, बगैर कोचिंग UPSC क्लियर कर किसान की बेटी बनी IAS

यह भी पढ़ें- Success Story: कोचिंग का झंझट न लाखों की फीस, UPSC में 45वीं रैंक, ऐसे IAS बनीं श्रद्धा

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel