26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC CSE Prelims 2025 : सफलता की ओर बढ़ाएं कदम, मजबूत रणनीति के साथ करें तैयारी

उल्लेखनीय है कि भारत में सिविल सेवा परीक्षा पास करनेवाले उम्मीदवार जीवन में पद, प्रतिष्ठा और सम्मान पाने के साथ देश के लिए कुछ बेहतर करने का अवसर भी प्राप्त करते हैं. लेकिन, सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा के पहले चरण- प्रीलिम्स के लिए ही करीब 7 से 8 लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं, जबकि अंतिम सफलता का औसत प्रतिशत लगभग 0.001 है. स्पष्ट है कि यह परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत, सही रणनीति, लगन एवं समर्पण बेहद जरूरी है. अब समय आ गया है यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा-2025 के लिए आवेदन के साथ आप अपनी तैयारी को सफलता की दिशा में मोड़ें. परीक्षा की तैयारी के बारे में बता रही हैं सिविल सेवा परीक्षा एक्सपर्ट अंकिता सिंह...

UPSC CSE Prelims 2025 : सिविल सेवा परीक्षा-2025 के माध्यम से कुल 979 पदों पर नियुक्तियों के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार जहां पिछले चार सालों में सबसे कम रिक्तियां आयी हैं, वहीं आवेदन-प्रक्रिया में पूजा खेड़कर मामले को देखते हुए कुछ बदलाव भी किये गये हैं. इस साल यूपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करते समय ही शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति और शारीरिक विकलांगता आदि प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य कर दिया है. जबकि पहले यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए चुने गये उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होता था.

जानें क्या है नया बदलाव?

यूपीएससी की ओर से इस साल के लिए जारी अधिसूचना में यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि उम्मीदवारों को आवेदन के साथ सर्टिफिकेट और अन्य डाक्यूमेंट्स जमा कराने होंगे. आवेदन ऑनलाइन करना होगा और परीक्षा में छूट संबंधी विभिन्न दावों के लिए जरूरी जानकारी और डॉक्यूमेंट्स पहले ही जमा करने होंगे. इन डाक्यूमेंट्स के अंतर्गत जन्म प्रमाणपत्र, कैटेगरी यानी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ दिव्यांग/ भूतपूर्व सैनिक होने का प्रमाणपत्र, शैक्षणिक योग्यता और सेवा प्राथमिकताएं आदि ऑनलाइन आवेदन के समय ही जमा करना है. अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि अगर आवेदक ऑनलाइन आवेदन के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा कराने में विफल रहते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी.

कुल 979 रिक्तियों के लिए करना है आवेदन

परीक्षा में शामिल होने के पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवारों को यूपीएससी की वेबसाइट www.upsconline.nic.in से ऑनलाइन आवेदन करना है.
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 11 फरवरी, 2025.    
परीक्षा की तिथि : 25 मई, 2025
योग्यता : किसी भी विषय के ग्रेजुएट अभ्यर्थी यह परीक्षा दे सकते हैं.
आयु सीमा : सामान्य श्रेणी – 21 से 32 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग – 21 से 33 वर्ष, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति – 21 से 40 वर्ष.

पद एवं परीक्षा की तिथि  

देश की विभिन्न सिविल सेवाओं – आईएएस, आईपीएस, आईएफएस सहित अन्य सर्विसेज में भर्ती के लिए इस साल की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को होगी. इस साल कुल 979 रिक्तियां भरी जायेंगी, जिनमें 38 रिक्तियां बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी के लिए आरक्षित हैं. ऐसे अभ्यर्थी, जो भारतीय वन्य सेवा (आईएफएस) में जाना चाहते हैं, उन्हें भी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होना होगा, लेकिन इसके बाद उनके लिए मुख्य परीक्षा अलग से आयोजित की जायेगी. आप अगर प्रारंभिक परीक्षा में सफल होते हैं, तो मुख्य परीक्षा में सफलता और साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन करने जैसे पड़ाव पार कर मंजिल तक पहुंच सकते हैं.

प्रारंभिक परीक्षा की करें मजबूत तैयारी 

  • प्रारंभिक परीक्षा का स्वरूप यूं तो वस्तुनिष्ठ प्रकार का होता है, लेकिन इसके लिए अवधारणात्मक समझ जरूरी है. अतः बिना कोई शॉर्टकट अपनाये पूरे सिलेबस को कवर करते हुए इसकी तैयारी करनी चाहिए. सीसैट पेपर के लिए भी यही रणनीति होनी चाहिए. मैथ्स और रीजनिंग आदि के बेसिक्स को एक बार समझ लिया जाये, तो किसी भी तरह के प्रश्न को हल किया जा सकता है.  
  • दोनों पेपरों के किसी भी टॉपिक को पढ़ने से पहले उससे पूछे गये प्रश्नों का विश्लेषण भी करें, ताकि यह ज्ञात हो सके कि प्रश्न कहां से और किसी प्रकार से पूछे जाते हैं.  
  • पुस्तकों का अधिकाधिक संग्रह करने से सदैव बचें. कम पुस्तकें ज्यादा बार पढ़ें, न कि ज्यादा पुस्तकें एक बार.
  • सामान्य अध्ययन के लिए आप एनसीईआरटी की पुस्तकों को सर्वाधिक वरीयता दें. इससे आप मुख्य परीक्षा में भी सहजता महसूस करेंगे. समाचार पत्र व एक मासिक पत्रिका का नियमित अध्ययन अवश्य करें.
  • दुर्लभ तथ्यों से अधिक सामान्य तथ्यों पर ध्यान दें, क्योंकि मुश्किल से 10-15 प्रश्न ही दुर्लभ तथ्यों पर आधारित होते हैं.  
  • सामान्य अध्ययन के प्रत्येक खंड को पढ़ें, ताकि जिन खंडों में आप कमजोर हैं, वहां से अधिक नहीं तो 30-35 प्रतिशत प्रश्न हल कर लें.
  • प्रश्नपत्र हल करते समय कोई चांस न लें और लालच का त्याग करते हुए ऐसे प्रश्न को बिल्कुल न छुएं, जिसका आपको बिल्कुल सही उत्तर न आता हो. ध्यान रहे कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू है, अतः गलत जवाब देने का जोखिम न लें. परीक्षा कक्ष में समय प्रबंधन का अवश्य ध्यान रखें.
  • परीक्षा से पूर्व अभ्यास करने पर अधिक बल दें, जो प्रश्न विगत वर्षो में सिविल सेवा परीक्षा में पूछे गये हैं, उन्हें तो हल करें ही साथ ही यदि राज्य सेवाओं के प्रश्नों को भी हल करेंगे तो लाभ होगा.
  • प्रारंभिक परीक्षा का मूल मंत्र  है प्रैक्टिस और प्रैक्टिस. प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करते हुए अभ्यर्थी प्रायः अध्ययन पर ही अधिक बल देते हैं और परीक्षा के आखिरी वक्त तक पढ़ते रहते हैं. जबकि, इस परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यास करना बेहद जरूरी है. प्रैक्टिस के लिए विगत वर्षों के प्रश्नों के साथ-साथ किसी स्तरीय प्रैक्टिस बुक की सहायता ली जा सकती है. बेहतर होगा कि प्रैक्टिस करते हुए आप जिन विषयों अथवा खंडों में कठिनाई महसूस करें उसका रिवीजन फिर से करें.     

विवरण देखें : https://upsc.gov.in/sites/default/files/Notif-CSP-2025-Engl-220125.pdf

इसे भी पढ़ें : Study or work visa : अमेरिका में पढ़ने या नौकरी करने के लिए कौन-सा वीजा है जरूरी 

Prachi Khare
Prachi Khare
Sr. copy-writer. Working in print media since 15 years. like to write on education, healthcare, lifestyle, fashion and film with the ability of produce, proofread, analyze, edit content and develop quality material.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel