21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NDA Salary 2025: NDA में सैलरी और सुविधाओं की भरमार, जानिए कितना मिलता है वेतन!

NDA Salary 2025: (NDA) के अधिकारियों को ₹56,100 से ₹2,50,000 तक का वेतन मिलता है. इसके अलावा, उन्हें मिलिट्री सर्विस पे, उड़ान भत्ता, सियाचिन भत्ता, वर्दी भत्ता जैसे कई शानदार भत्ते मिलते हैं. NDA में करियर सुरक्षित, सम्मानजनक और आकर्षक वेतन के साथ बेहतरीन सुविधाओं वाला होता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे NDA की सैलरी और मिलने वाली सुविधाओं के डिटेल्स.

NDA Salary 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के लिए वेतन और भत्तों की जानकारी जारी करता है. चयनित पुरुष और महिला उम्मीदवारों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान रु 56,100 प्रति माह (स्तर 10 में प्रारंभिक वेतन) का वृत्तिका (Stipend) प्रदान किया जाएगा.

NDA वेतन और प्रमोशन की जानकारी

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को पहले प्रशिक्षण (Training) दिया जाता है. इस दौरान उन्हें रु 56,100 प्रति माह का वेतन (स्टाइपेंड) मिलता है.

प्रमोशन और वेतन बढ़ोतरी

  • प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट (Lieutenant) के पद पर नियुक्त किया जाता है.
  • शुरुआती वेतन रु 56,100 से रु 1,77,500 प्रति माह तक होता है.
  • समय और अनुभव के साथ, प्रमोशन मिलते हैं और वेतन बढ़ता है.
  • सबसे ऊंचा पद “थल सेनाध्यक्ष (Chief of Army Staff – COAS)” का होता है, जहां रु 2,50,000 प्रति माह वेतन मिलता है.

NDA वेतन 2024: रैंक-आधारित वेतनमान

पद (Rank)वेतनमान (Pay Scale)
लेफ्टिनेंट (Lieutenant)₹56,100 – ₹1,77,500
कप्तान (Captain)₹61,300 – ₹1,93,900
मेजर (Major)₹69,400 – ₹2,07,200
लेफ्टिनेंट कर्नल (Lieutenant Colonel)₹1,21,200 – ₹2,12,400
कर्नल (Colonel)₹1,30,600 – ₹2,15,900
ब्रिगेडियर (Brigadier)₹1,39,600 – ₹2,17,600
मेजर जनरल (Major General)₹1,44,200 – ₹2,18,200
लेफ्टिनेंट जनरल (Lt. General – HAG Scale)₹1,82,200 – ₹2,24,100
थल सेनाध्यक्ष (COAS)₹2,50,000 (निश्चित)

NDA ट्रेनिंग के दौरान कितना मिलता है वेतन ?

NDA में चयनित उम्मीदवारों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है, और ट्रेनिंग पास करने के बाद, उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट (Lieutenant) के पद पर नियुक्त किया जाएगा और उन्हें पे लेवल 10 के तहत ₹56,100 – ₹1,77,500 के वेतनमान के अनुसार सैलरी मिलेगी.

सैलरी के साथ मिलता है इन भत्तों का लाभ

  • सैन्य सेवा वेतन (Military Service Pay – MSP): ब्रिगेडियर रैंक तक अधिकारियों को रु 15,500 प्रति माह.
  • उड़ान भत्ता (Flying Allowance): वायु सेना के पायलटों को रु 25,000 प्रति माह.
  • ऊंचाई भत्ता (High Altitude Allowance): रु 3,400 से रु 25,000 प्रति माह (स्थान के अनुसार).
  • सियाचिन भत्ता (Siachen Allowance): सियाचिन में तैनात अधिकारियों को रु 42,500 प्रति माह.
  • वर्दी भत्ता (Uniform Allowance): रु 20,000 प्रति वर्ष.
  • क्षेत्रीय भत्ता (Field Area Allowance): रु 10,500 से रु 31,500 प्रति माह.
  • महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA): समय-समय पर महंगाई दर के अनुसार संशोधित किया जाता है.
  • अनाज भत्ता (Ration Allowance): निशुल्क राशन या उसके बराबर राशि.
  • निःशुल्क चिकित्सा सुविधा (स्वयं और परिवार के लिए).
  • रेल और हवाई यात्रा में छूट.
  • निवृत्ति पेंशन (Retirement Pension) और अन्य लाभ.
  • सर्वोत्तम सैन्य और प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थानों में उच्च शिक्षा के अवसर.
  • नौकरी की सुरक्षा और सेवानिवृत्ति के बाद भी लाभ.

Also Read: Bihar Best College: बिहार की इस यूनिवर्सिटी से निकले कई दिग्गज IAS-IPS, कहलाता है UPSC टॉपर फैक्ट्री

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel