UPSC recruitment : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की ओर से लीगल ऑफिसर, ऑपरेशन ऑफिसर, साइंटिफिक ऑफिसर, जूनियर रिसर्च ऑफिसर, ट्रांसलेटर, ड्रग्स इंस्पेक्टर, स्पेशलिस्ट ग्रेड-3 समेत कुल 493 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
कुल 493 पदों में ऑपरेशन ऑफिसर के 121, स्पेशलिस्ट ग्रेड-3 के 122, जूनियर रिसर्च ऑफिसर के 24, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट ग्रेड-3 के 18, स्पेशलिस्ट ग्रेड-3 (रेडियो डायग्नोसिस) के 21, साइंटिफिक ऑफिसर के 12, साइंटिस्ट-बी (मेकेनिकल) का 1, एसोसिएट प्रोफेसर (मेकेनिकल) का 1, एसोसिएट प्रोफेसर (सिविल) के 2, सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर के 3 एवं लीगल ऑफिसर (ग्रेड-1) के 2 पद शामिल हैं. इसके अलावा डेटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट के 1, जूनियर टेक्निकल ऑफिसर के 5, प्रिंसिपल सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर के 1, प्रिंसिपल डिजाइन ऑफिसर के 1, रिसर्च ऑफिसर के 1, ट्रांसलेटर के 2, असिस्टेंट लीगल एडवाइजर के 5, असिस्टेंट डायरेक्टर के 17, ड्रग्स इंस्पेक्टर के 20, असिस्टेंट प्रोडक्शन मैनेजर के 2, असिस्टेंट इंजीनियरिंग के 5, साइंटिस्ट-बी के 6, डिप्टी डायरेक्टर के 2, असिस्टेंट कंट्रोलर के 5 एवं ट्रेनिंग ऑफिसर के 94 पदों पर भर्ती की जायेगी.
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से सिविल, मेकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, एयरोनॉटिकल, इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स आदि विषयों में इंजीनियरिंग में डिग्री या इलेक्ट्रॉनिक्स या फिजिक्स विषयों में मास्टर डिग्री या फिजिक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विषयों के साथ बीएससी डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार ऑपरेशन ऑफिसर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता एवं कार्यानुभव का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें. हर पद के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित है. पद के अनुसार तय आयु सीमा में विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : BPSC recruitment 2025 : स्नातक युवाओं से मांगे गये असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पदों पर आवेदन
चयन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 12 जून, 2025.
आवेदन शुल्क : सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गयी है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://upsc.gov.in/sites/default/files/AdvtNo-06-2025-Engl-230525.pdf